उज्जैन

दिग्गी की बात को गंभीरता से नहीं लें : गेहलोत

शहर सहित प्रदेश के ८ मलखंभ प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ, गेहलोत को खेल रत्न से सम्मानित किया

उज्जैनSep 02, 2019 / 12:05 am

rishi jaiswal

Ujjain,Opening,shajapur,malkhamb,

उज्जैन. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के बयानों से एक ओर राजनीति में हलचल बढ़ी है वहीं केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने सिंह की बात को गंभीरता से नहीं लेने का कहा है। इसके अलावा गेहलोत ने यातायात नियमों में हुए परिवर्तन को सही करार देते हुए इसे जनता की जान-माल की सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया है।
रविवार को सामाजिक न्याय एवं कल्याण मंत्री थावरचंद गेहलोत क्षीरसागर एरिना में आयोजित मलखंभ प्रशिक्षण केंद्रों के शुभारंभ में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मीडिया से चर्चा में गेहलोत ने दिग्विजयसिंह की बयानबाजी पर कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से यातायात के नियमों में परिवर्तन, जिसके अंतर्गत जुर्माना बढ़ाया गया है, पर गेहलोत ने कहा, यह देश जनता के हित में हैं। जो वाहन चालक हैं, उनके भी हित में है। जनता की जाल माल और सुरक्षा का ध्यान रखना सरकार का दायित्व है और यह एक्ट इसी बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार के इस आरोप को कि केंद्र ने ६ हजार करोड़ रुपए रोक दिए हैं, को गेहलोत ने झूठा बताते हुए कहा कि केंद्र ने किसी प्रदेश के एक पैसा भी नहीं रोका है। उन्होंने एनआरसी में नीति और प्रावधान के आधार पर ही कार्रवाई होने की बात कही।
प्रदेश में आठ मलखंभ प्रशिक्षण केंद्र शुरू
मलखंभ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश में सौ और प्रदेश में ८ मलखंभ प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। प्रदेश में आठ में से चार केंद्र उज्जैन में क्षीरसागर, गुरु अखाड़ा, अप्राजी व्यायामशाला और लोति स्कूल सहित शाजापुर, पन्ना, छतरपुर, सागर में केंद्र संचालित होंगे। सोमवार को गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में क्षीरसागर एरिना में प्रदेश के सभी ८ केंद्रों का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मलखंभ खिलाडि़यों ने प्रस्तुति दी वहीं पूर्व में मुंबई में आयोजित मेयर ट्राफी स्पर्धा में जीतने वाले शहर के ४ खिलाडि़यों को एक-एक हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री गेहलोत को भी खेल रत्न से सम्मानित किया गया। साथ ही ८ में से ५ केंद्रों के कोच को भी सम्मानित किया। मप्र मलखंभ संघ अध्यक्ष सोनू गेहलोत व सचिव किशोरशरण श्रीवास्तव ने बताया, प्रशिक्षण केंद्र खुलने से मलखंभ को बढ़ावा मिलेगा वहीं खिलाडि़यों को भी कई सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस के क्षेत्रीय संघचालक अशोक सोहनी ने की। विशेष अतिथि के रूप में विधायक पारस जैन, मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, यूडीए पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा आदि मौजूद थे।
 

Home / Ujjain / दिग्गी की बात को गंभीरता से नहीं लें : गेहलोत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.