उज्जैनPublished: Nov 20, 2023 02:29:15 pm
Sanjana Kumar
Donkey Fair In Ujjain : शिप्रा नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला कार्तिक मेला इस बार समय पर नहीं लग पाएगा। मेले को लेकर निर्वाचन आयोग से अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। हालांकि अधिकारी बता रहे हैं मतदान पूर्ण होने के कारण एक-दो दिन में अनुमति का पत्र आ सकता है...
Donkey Fair In Ujjain : शिप्रा नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला कार्तिक मेला इस बार समय पर नहीं लग पाएगा। मेले को लेकर निर्वाचन आयोग से अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। हालांकि अधिकारी बता रहे हैं मतदान पूर्ण होने के कारण एक-दो रोज में अनुमति का पत्र आ सकता है। इसके बावजूद मेले को शुरू करने में टेंडर व अन्य प्रक्रिया में 10 दिन का समय लगेगा। ऐसे में कार्तिक मेला संभवत 5 दिसंबर तक शुरू हो सकता है।