scriptDonkey mela on the shipra river bank ujjain meet with salman khan alia from 5th december in mp | Donkey Fair In Ujjain : इस बार 5 दिसंबर से मिल सकेंगे सलमान खान और आलिया से | Patrika News

Donkey Fair In Ujjain : इस बार 5 दिसंबर से मिल सकेंगे सलमान खान और आलिया से

locationउज्जैनPublished: Nov 20, 2023 02:29:15 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Donkey Fair In Ujjain : शिप्रा नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला कार्तिक मेला इस बार समय पर नहीं लग पाएगा। मेले को लेकर निर्वाचन आयोग से अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। हालांकि अधिकारी बता रहे हैं मतदान पूर्ण होने के कारण एक-दो दिन में अनुमति का पत्र आ सकता है...

donkey_fair_in_ujjain_shipra_river.jpg

Donkey Fair In Ujjain : शिप्रा नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला कार्तिक मेला इस बार समय पर नहीं लग पाएगा। मेले को लेकर निर्वाचन आयोग से अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। हालांकि अधिकारी बता रहे हैं मतदान पूर्ण होने के कारण एक-दो रोज में अनुमति का पत्र आ सकता है। इसके बावजूद मेले को शुरू करने में टेंडर व अन्य प्रक्रिया में 10 दिन का समय लगेगा। ऐसे में कार्तिक मेला संभवत 5 दिसंबर तक शुरू हो सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.