scriptBreaking: डॉक्टर रिचा पाठक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, गंजेपन को मिटाने वाली दवाई बनाई, गंजे हो चुके सिर पर दोबारा उगेंगे बाल | dr richa pathak indore hair products price list 2018 | Patrika News

Breaking: डॉक्टर रिचा पाठक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, गंजेपन को मिटाने वाली दवाई बनाई, गंजे हो चुके सिर पर दोबारा उगेंगे बाल

locationउज्जैनPublished: Oct 04, 2018 03:14:35 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

Breaking: डॉक्टर रिचा पाठक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, गंजेपन को मिटाने वाली दवाई बनाई, गंजे हो चुके सिर पर दोबारा उगेंगे बाल

dr richa pathak

dr richa pathak

उज्जैन। भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। घने बाल महिला और पुरुष दोनों की ही खूबसूरती को बढ़ाते हैं। हर किसी की इच्छा होती है कि उसके बाल स्वस्थ, मुलायम और चमकदार हो लेकिन बालों को स्वस्थ रखना इतना आसान नहीं होता। घने बालों के लिए खान-पान और उनकी केयर करना भी ज़रूरी होती है ताकि उनको पोषण मिलता रहे लेकिन आजकल की भाग- दौड़ भरी जिंदगी में बालों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता। उज्जैन शहर की डॉक्टर रिचा पाठक ने लोगों को गंजेपन की समस्या से निजात दिलाने के लिए विशेष दवा तैयार की है। डॉक्टर रिचा पाठक कहती है कि इस बीमारी का परीक्षण करने के बाद यदि एक महीने तक इसका इलाज किया जाए, तो इससे छुटकारा मिल सकता है। आपको बता दें कि हालही में डॉक्टर रिचा पाठक ने एक साथ 550 लोगों को दवा के बारे में जानकारी देते हुए नि:शुल्क दवा का वितरण किया। इस काम के लिए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।

dr richa pathak

मिश्रण से बनाई दवा

बता दें कि डॉक्टर रिचा पाठक ने गंजेपन से निजात पाने के लिए पहले से जा दवाएं प्रचलन में थी उन्ही दवाओं को मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया है। इस मिश्रण को सिर पर एक महीने तक लगाने से उसके अच्छे परिणाम देखे जा सकते हैं। ये मिश्रण बहुत सस्ता भी है। ये सारी बातें डॉक्टर रिचा पाठक ने पत्रिका को दिए गए एक इंटरव्यू में कहीं। अगर आप इस बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आप भी 9713021228 पर कॉल कर सकते हैं या फिर मैसेज भी कर सकते हैं।

बना चुकी हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

होम्यौपेथिक डॉ. पाठक ने बीते कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कान्हा वाटिका में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में 20 मिनट के सेशन में करीब 550 लोगों को दवा के बारे में जानकारी दी। इस काम के लिए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। इस कार्यक्रम में लोगों का परीक्षण के साथ नि:शुल्क दवा को भी बांटा गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो