scriptसावधान! बाइक में जरा भी हेरफेर करना पड़ रहा भारी, 49 हजार का जुर्माना | Drivers who modify bikes will be fined | Patrika News

सावधान! बाइक में जरा भी हेरफेर करना पड़ रहा भारी, 49 हजार का जुर्माना

locationउज्जैनPublished: Oct 02, 2022 02:22:30 pm

Submitted by:

deepak deewan

मोडिफाइ करने वाले बाइक चालकों पर जुर्माना
 
 

automotive.png

मोडिफाइ करने वाले बाइक चालकों पर जुर्माना

उज्जैन. युवाओं में बाइक में मोडिफाइ करने का शौक बढ रहा है. कंपनियां हर तरह की बाइक बना रहीं हैं इसके बाद भी उसमें हेरफेर करने का कुछ लोगों को जुनून से होता है. लेकिन बाइक में जरा भी हेरफेर करना अब भारी भी पड़ रहा है. खासतौर पर बाइक के हार्न और साइलेंसर में बदलाव किया जाता है और अपनी पसंद की ध्वनियां लगाई जा रहीं हैं. इससे परेशान होकर पुलिस ने अब बाइक मोडिफाइ करने वाले युवाओं से जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है.

शहर में ये कार्रवाई प्रारंभ हो गई है. बाइक के साइलेंसर मोडिफाइ कर उसमें पटाखे जैसी तेेज आवाज निकालकर उन्हें सडक़ों पर दौड़ाना चार बाइक चालकों को भारी पड़ गया है। चार बाइक चालकों को न्यायालय ने करीब 49 हजार 500 रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

अपनी बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाए – माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि शुक्रवार रात को तीन बत्ती चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की गई थी। इसमें चार वाहन चालक वंश पिता नरेंद्र निवासी नयापुरा, वीरेंद्र पिता रमेश जाट कस्तूरीबाग, अनश पिता अशोक, सराफा, कपिल पिता रमेश गदा पुलिया पकड़ाएं हैं, जिन्होंने अपनी बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाए थे। इससे बाइक से तेज आवाज निकलती है।

अन्य वाहन चालक परेशान होते हैं तो ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है- इससे अन्य वाहन चालक परेशान होते हैं तो ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है। शनिवार को इन चारों वाहन चालकों के प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जिस पर वाहन चालकों को क्रमश: 20 हजार, 18 हजार 500, 16 हजार व 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो