scriptपालकी में सवार होकर चले बाबा, सिर झुकाए प्रणाम करती रही जनता | dussehra 2021 ujjain mahakal sawari | Patrika News

पालकी में सवार होकर चले बाबा, सिर झुकाए प्रणाम करती रही जनता

locationउज्जैनPublished: Oct 16, 2021 02:47:22 pm

Submitted by:

Manish Gite

दशहरा पर्व पर राज सी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल…।

ujjain.jpg

उज्जैन. इस वर्ष भी विजयादशमी पर्व पर बाबा श्री महाकाल की सवारी नए शहर में निकली। पालकी जब मंदिर से निकली तो जनता सिर झुकाए बाबा का आशीष लेने खड़ी रही। महाकाल से शुरू हुई बाबा की सवारी राज सी ठाठ बाट के साथ दशहरा मैदान पहुंची, जहां से फिर लौटकर महाकाल मंदिर पहुंची।

 

शुक्रवार 15 अक्टूबर शाम 4 बजे विजयादशमी पर्व पर भगवान श्री महाकाल की सवारी निकलने से पूर्व एडीएम संतोष टैगोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह आदि ने मंदिर के सभा मंडप में पालकी उठाकर नगर भ्रमण की ओर रवाना किया। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रतीक द्विवेदी, पूर्णिमा सिंघी आदि उपस्थित रहे।

 

 

पालकी जैसे ही महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची, जहां मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने भगवान को सलामी देकर पालकी को नगर भ्रमण की ओर अग्रसर किया। सवारी मार्ग के दोनों ओर दर्शन के लिए खड़े श्रद्धालुओं ने पालकी में विराजित भगवान श्री मनमहेश के दर्शन का लाभ लिया।

 

गौरतलब है कि भगवान श्री महाकालेश्वर वर्ष में एक ही बार नए शहर में भ्रमण पर निकलते हैं। सवारी श्री महाकाल मंदिर से तोपखाना, दौलत गंज, मालीपुरा होती हुई देवास गेट, ओवर ब्रिज होते हुए फ्रीगंज, माधव नगर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। सवारी मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर श्री महाकालेश्वर भगवान का स्वागत कर आशीष लिया।

 

कलेक्टर, एसपी ने अगवानी

दशहरा मैदान पर कलेक्टर आशीष सिंह, अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति व पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने श्री महाकालेश्वर भगवान की अगवानी की एवं पालकी में विराजित भगवान व शमी का पूजन किया। पूजन के पश्चात सवारी वापसी में ओवर ब्रिज से संख्याराजे धर्मशाला, देवास गेट, मालीपुरा, तोपखाना, महाकाल घाटी होकर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो