scriptचुनावी बजट : फिक्स हुए दोना-पत्तल, टोपी-तिरंगा के दाम, नेहरू-मोदी जैकेट 550 में | Election Budget: Fixed hat-tricolor price, Nehru-Modi jacket in 550 | Patrika News

चुनावी बजट : फिक्स हुए दोना-पत्तल, टोपी-तिरंगा के दाम, नेहरू-मोदी जैकेट 550 में

locationउज्जैनPublished: Oct 13, 2018 10:02:11 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

आचार संहिता में राजनीतिक पार्टियों के लिए दोना-पत्तल, डिस्पोजल आदि सामग्रियों की दरों का निर्धारण जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कर दिया गया है।

mp rahul gandhi news

BJP,Congress,Congress leader,bjp mla,Candidate,Assembly Elections 2018,changemaker,

उज्जैन. आचार संहिता में राजनीतिक पार्टियों के लिए दोना-पत्तल, डिस्पोजल आदि सामग्रियों की दरों का निर्धारण जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कर दिया गया है। इसी प्रकार ई-रिक्शा, टाटा मैजिक, ऑटो रिक्शा, टोपी, तिरंगा, पेन्टर आदि की दरों का भी निर्धारण कर दिया गया है।

ये निर्धारित हुए मूल्य
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषसिंह ने बताया, दोना की औसत दर 300 रुपए, पत्तल की 580, डिस्पोजल प्लेट 6 इंच की 300 रुपए, 7 इंच की प्लेट 350 रुपए, 8 इंच प्लेट 400 रुपए, 9 इंच प्लेट 500 रुपए, डिस्पोजल बाउल 130 एमएल की 350 रुपए, 100 एमएल बाउल की 300 रुपए, 80 एमएल के बाउल 280 रुपए, 250 एमएल के ग्लास की 300 रुपए, 200 एमएल के ग्लास की 350 रुपए, स्पून छोटा साइज की दर 225 रुपए, मीडियम साइज डिस्पोजल स्पून की दर 235 रुपए और स्पून बड़ा साइज की दर 300 रुपए व पेपर नेपकीन औसत 250 रुपए की दर प्रति हजार नग के मान से निर्धारित की है।

नेहरू-मोदी जैकेट 550 में
निर्वाचन कार्यालय ने अन्य सामग्री की दरें भी तय की हैं। इसके अंतर्गत टोपी प्रति नग औसत 30 रुपए, नेहरू-मोदी जैकेट प्रतिनग 550 रुपए, टॉवेल तिरंगा प्रतिनग 95 रुपए, कुर्ता पायजामा सेट प्रतिनग 725 रुपए रखा गया है। इसी तरह पानी का जार प्रति यूनिट 20 रुपए, सीएनजी ऑटो रिक्शा प्रतिदिन 8-9 घंटे कीऔसत दर 800 से 1200 रुपए, टाटा मैजिक8-9 घंटे प्रतिदिन का रेट 1200 रुपए, ई-रिक्शा का किराया प्रतिदिन 8-9 घंटे 800 रुपए, ई-रिक्शा मुनादी सहित प्रतिदिन 8-9 घंटे का औसत 750 रुपए, इ-रिक्शापर स्वयं का पोस्टर चिपकाना प्रति माह 300 रुपए, पेन्टर मटेरियल लेबर सहित प्रति वर्गफीट 30 रुपए, पेन्टर मटेरियल लेबरके बिना प्रति वर्गफीट 10 रूपए, बोर्ड बनानेके पेन्टर की प्रति वर्गफीट औसत दर 500 रुपए व फोटो सहित बिल्ला-बैजेस प्रतिनग 50 रुपए के मान से दरों का निर्धारण किया गया है।

एमसीएमसी कक्ष में 24 घण्टे होगी मानीटरिंग
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव की घोषणा के साथ ही एमसीएमसी कक्ष क्रियाशील हो गया है। मीडिया मानीटरिंग और सर्टिफिकेाश्न कमेटी में एमसीएमसी कक्ष मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के कार्यालय में 24 घण्टे कार्य कर रहा है। एमसीएमसी कक्ष में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक को मुख्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके साथ जनसंपर्क के 60 अधिकारी-कर्मचारीकार्यरत है। इसमें 19 टीवी चैनलों की 24 घण्टे मानीटरिंग की जा रही है। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्य निर्वाचनपदाधिकारी को भेजी जा रही है। साथ ही कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भी मानीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों का संकलन किया जा रहा है। इसी प्रकार पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर भी एमसीएमसी कक्ष स्थापित किए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो