अपर कलेक्टर अविप्रसार व जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमएल मारू ने जिले के कुछ खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। एक केंद्र पर किसान से तोल की तुलना में अधिक गेहूं लेने का मामला भी सामने आया जिसके उजागर होने के बाद अधिकारियों ने किसान को उसके हक का अनाज वापस दिलवाया। दरअसल अधिकारियों ने खरीदी केन्द्र रूई गोदाम आरके बंसल वेयरहाउस पर निरीक्षण में पाया गया कि समिति द्वारा आवष्यक साफ-सफाई की व्यवस्था नही गई थी । ट्रॉली अनलोड किये बिना ट्रॉली से ही बोरे भरे जा रहे थे। इस पर पूरी ट्रॉली को अनलोड कराकर तौल करने के निर्देष दिए व मौके पर किए जा रहे वजन का तौल किया गया। इस पर पाया कि तुलावटी व समिति द्वारा 50-500 ग्राम तक वजन पीपीबैग में किसान से लिया जा रहा था। कृषक ओम आंजना का कुल तौल किए गए 187 बोरों पर लिए गए 38 किलो के अधिक वजन किसान को वापस करवाया गया। मौका पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई। अपर कलेक्टर द्वारा नापतौल एवं वेयरहाउस के शाखा प्रबंधक को उपार्जित स्कंध की विस्तृत जांच करने और समिति प्रबंधक ओमप्रकाष चौहान को नोटिस जारी किया गया। खरीदी केन्द्र बोरखेडा भल्ला व खरीदी केन्द्र गोयलाबुजुर्ग मातुश्री वेयरहाउस पर खरीदी की अच्छी व्यवस्थाएं पाई गई।
यहां भी मिली अव्यवस्था
1. खरीदी केन्द्रों आकासौदा महामृत्युंजय वेयरहाउस मंगरोला का निरीक्षण करने पर पाया कि संस्था आकासौदा द्वारा दिलीप सिंह छतरसिंह ग्राम मंगरोला का नॉन एफएक्यू गेहूं खरीदा गया था। दल ने नॉन एफएक्यू गेहूं को रिजेक्ट किया व समिति प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर समिति पर नियुक्त सर्वेयर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
2. अपर कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र सोडंग महाकाल वेयरहाउस का निरीक्षण किया। यहां समिति द्वारा उपार्जित स्कंध का तौल करने पर पाया गया कि मानक स्तर से अधिक तौल लिया गया और तौलकांटा बाट रखकर चेक करने पर तौलकांटा खराब मिला। इस पर नापतौल निरीक्षक को बुलाकर तत्काल जांच करने के निर्देष दिये। जांच में तौलकांटा खराब मिलने पर तोल कांटा जब्त किया। साथ ही उपार्जित स्कंध के बोरो का वजन प्रति बोरा औसत 200 ग्राम अधिक मिलने पर भी नियमानुसार कार्रवाई की गई। अपर कलेक्टर ने समिति प्रबंधक सज्जाद कुरेषी, सर्वेयर और मौके पर अनुपस्थित नोडल अधिकारी मेघा जोषी पटवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।