कलेक्टर की जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंच किसानों ने बताई समस्या, निराकरण का मिला आश्वासन
उज्जैन
Published: July 12, 2022 10:14:41 pm
उज्जैन। जिले में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की जमीनों को लेकर विवादों में इजाफा हो गया है। कहीं पर खड़ी फसल काट दी है तो कहीं जमीन पर कब्जा कर लिया है तो फिर खेतों पर दीवार खड़ी कर दी है। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में इस तरह के मामले में पहुंचे। कलेक्टर आशीषसिंह व जिपं सीइओ अंकिता धाकरने ने संबंधित एसडीएम व थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ेऐसी आई शिकायतें
फसल नष्ट कर दी जमीन पर किया कब्जा
झारडा तहसील के ग्राम निपानियाराजू निवासी कालीबाई पति गंगाराम ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके स्वामित्व और आधिपत्य की भूमि पर लगी फसल को कुछ लोगों ने नष्ट कर दिया है। कुछ बीघा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। कब्जेधारियों ने जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस पर एसडीएम महिदपुर को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
खेत पर जाने का रास्ता बंद कर दिया
माकडोन तहसील के ग्राम पाट निवासी रामचन्द्र पिता पूनाजी ने बताया कि गांव में स्थित उनकी कृषि भूमि के समीप एक अन्य किसान की भूमि से परम्परागत रास्ता खेतों में जाने के लिये निकलता था, परन्तु उसने रास्ते को बन्द कर दिया। इससे खेत में आना-जाना बंद हो गया। एसडीएम तराना को जांच के निर्देश दिए गए।
खेत के आसपास बना दी पक्की दीवार
घट्टिया तहसील के ग्राम धुलमहु निवासी गोपीलाल पिता रूपाजी ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके भाई के द्वारा खेत के आसपास पक्की दीवार बना दी है और नाला बंद करने से खेत में पानी भर गया है। इससे उनकी सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है। गोपीलाल ने खेत के पास में बनाई गई बाउंड्री वाल को तोडऩे बन्द नाले खुलवाने की मांग की। एसडीएम घट्टिया कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यह शिकायतें भी आई
- घट्टिया निवासी प्रदीपदास बैरागी पिता मनोहरदास बैरागी ने बताया कि गांव में स्थित एक मन्दिर पर उनके दादा के समय से उनके परिवारजनों द्वारा पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। तहसीलदार घट्टिया द्वारा उनके स्थान पर एक अन्य व्यक्ति को मन्दिर का पुजारी नियुक्त कर दिया।
- पंवासा मक्सी रोड निवासी गोविन्द पिता देवीलाल केवडा ने बताया कि महामंगल सिटी मक्सी रोड पर उन्होंने एक व्यक्ति के मकान का निर्माण किया था। अनुबंध के अनुसार उन्हें मकान निर्माण की मजदूरी के रुपए मकानमालिक द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं।
- ग्राम लखाहेड़ा निवासी मोहनसिंह पिता रतनसिंह ने बताया कि सेवा सहकारी संस्था ग्राम निपानिया गोयल के प्रबंधक द्वारा संस्था के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जानकारी नहीं दी जाती है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें