scriptबैंक वसूली से डरा किसान, उठा लिया यह घातक कदम | Farmers scared of bank collection, took this fatal step | Patrika News

बैंक वसूली से डरा किसान, उठा लिया यह घातक कदम

locationउज्जैनPublished: Dec 15, 2019 09:48:14 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

ग्राम ऊंटवास में 11 दिसंबर को किसान नरसिंह (३८) पिता रामा ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में शनिवार को उसके पिता, भतीजा एवं परिजनों ने लिखित शिकायती आवेदन एसडीएम एकता जायसवाल को सौंपा

Farmers scared of bank collection, took this fatal step

ग्राम ऊंटवास में 11 दिसंबर को किसान नरसिंह (३८) पिता रामा ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में शनिवार को उसके पिता, भतीजा एवं परिजनों ने लिखित शिकायती आवेदन एसडीएम एकता जायसवाल को सौंपा

बडऩगर. ग्राम ऊंटवास में 11 दिसंबर को किसान नरसिंह (३८) पिता रामा ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में शनिवार को उसके पिता, भतीजा एवं परिजनों ने लिखित शिकायती आवेदन एसडीएम एकता जायसवाल को सौंपा और आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों द्वारा धमकाए जाने पर परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही।
रामा मीणा ने आवेदन में लिखा कि 11 दिसंबर दोपहर दो बजे बैंक के तीन-चार कर्मचारी वसूली हेतु घर आए थे और पुत्र को चार लाख रुपए अदा करने के लिए धमकाया और जमीन नीलाम करने की बात कही। कर्मचारियों ने कहा 14 दिसंबर तक बैंक का कर्ज अदा नहीं करोगे तो जेल में बंद करा देंगे। बैंक कर्मचारियों की धमकी से नरसिंह भयभीत हो गया व रात्रि में 8.30 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में इंगोरिया पुलिस को सूचना दी गई और 12 दिसंबर को सिविल अस्पताल बडऩगर में नरसिंह का पीएम किया। रामा ने बैंक अधिकारी व कर्मचारियों को नरसिंह की मौत का जिम्मेदार बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की।
मृतक के तीन बेटी और दो बेटे
नरसिंह की तीन बेटियां नेहा, निकिता, कृष्णा एवं दो पुत्र लव व कुश हैं। पिता रामा की उम्र 80 वर्ष है।
मुझे किसान द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी आपसे मिली है। सोमवार को कुछ बता पाऊंगा।
परेश राईजदा, शाखा प्रबंधक आईसीआईसआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक कर्मचारियंों द्वारा कर्ज चुकाने की बात को लेकर धमकाने से किसान नरसिंह ने आत्महत्या करने का लिखित शिकायत आवेदन पिता रामा व परिजनों ने दिया है। जांचकर पीडि़त परिवार की मदद की जाएगी।
एकता जायसवाल एसडीएम बडऩगर
नरसिंह की आत्महत्या करने की जानकारी मिली है। बैंक का कर्जा चुकाने के लिए कर्मचारियों को धमकाना नहीं चाहिए। किसान के पास राशि आने पर वे बैंक कर्ज जमा कर ही देते हैं। मामले की जांच करवाई जाएगी।
मुरली मोरवाल, विधायक बडऩगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो