उज्जैन

उज्जैन में फिल्मी स्टाइल में वारदात…पीछा कर रही पुलिस पर बदमाश ने चलाई गोली

इस्कॉन मंदिर के यहां से एक महिला के गले से चेन झपटकर स्कूटर पर भागे थे तीन बदमाशों को पुलिस ने तीन किमी पीछा कर खेत में धरदबोचा

उज्जैनFeb 04, 2020 / 09:29 pm

जितेंद्र सिंह चौहान

इस्कॉन मंदिर के यहां से एक महिला के गले से चेन झपटकर स्कूटर पर भागे थे तीन बदमाशों को पुलिस ने तीन किमी पीछा कर खेत में धरदबोचा

उज्जैन। शहर में फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस पर गोलियां चलाई। मामला इस्कॉन मंदिर से एक महिला के गले चेन झपट कर स्कूटर भाग रहे तीन बदमाशों का है। घटना के बाद एक पुलिसकर्मी जब इनका पीछे करने लगा तो बदमाशों ने बचने के लिए होटल शांति पैलसे चोराहे पर उस पर गोली चलाई। जब पुलिसकर्मी ने पीछा नहीं करना छोड़ा और हरिफाटक ब्रिज के यहां फिर गोली चलाई। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश स्कूटर छोड़कर खेत की तरफ भागे। जहां पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद इन्हें धरदबोचा। हालांकि घटना से पहले एक बदमाश ने खुद को चाकू मारकर घायल कर दिया। बदमाशों द्वार सरेराह गोली चलाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। पकड़ाए बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल, कारतूस, दो चाकू, पांच मोबाइल, नकदी और लूटी चेन बरामद की है।
इस्कॉन मंदिर के पास मंगलवार दोपहर ३.३० बजे के करीब एक महिला के गले से स्कूटर पर सवार बदमाश पवन पिता अशोक राय निवासी इंदौर, भगवान पिता बलराम निवासी नागदा व साहेल हुसैन पिता जाकिर निवासी नागदा चेन झपट कर भागे थे। मौके पर नीलगंगा का आरक्षक राहुलसिंह कुशवाह ने इन्हें देख लिया और इनका पीछा करना शुरू कर दिया। जब तीनों बदमाश ने नानाखेड़ा चौराहे पर पुलिस को पीछे आते देखा तो पहले चाकू दिखाए लेकिन शांति पैलेस चौराहे पर पहुंचते समय बदमाश पवन ने फायर किया। पीछा कर रहा पुलिसकर्मी राहुल डरा नहीं और पीछा करता रहा। इस दौरान उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर भी सूचना कर दी। हरिफाटक ब्रिज के यहां पहुंचे बदमाशों ने पुलिसकर्मी राहुल को पीछे आते देखा तो पवन ने फिर से फायर किया। गनीमत रही कि दोनों बार चलाई गोली राहुल को नहीं लगी। इस दौरान सूचना मिलने पर यहां पहुंची तीन थानों के फोर्स ने इन्हें घेर लिया। पुलिस को देख यह एक खेत में जा घुसे और गेहंू की फसल की आड़ में छुपकर भागने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इनकी तलाशी शुरू की। करीब आधे घंटे चली ढूंढाई के दौरान तीनों बदमाश खेत में मिले। इसमें बदमाश भगवान ने खुद को पेट में और जांघ में चाकू मार लिया। उसे पुलिस ने टांगाटोली कर खेत से बाहर लेकर आए। तीसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को मौके से लोडेड देशी पिस्टल भी मिली। जिसको खाली किया गया। बाद में तीनों बदमाशों को नीलगंगा थाने ले जाया गया।

तीनों बदमाश इंदौर में रहते, चेन लूटने आए थे
पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश पवन, भगवान और सोहेल फिलहाल इंदौर में रहते हैं। एएसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक मंगलवार को तीनों अपराध की नियत से उज्जैन आए थे। यहां इस्कॉन मंदिर के यहां पर महिला के गले से करीब २०-३० ग्राम वजनी सोने की चेन झपटी और भाग रहे थे तभी पुलिस की निगाह में आ गए।

चोरी का स्कूटर, नंबर इंदौर का
बदमाश जिस स्कूटर पर सवार थे वह चोरी का निकला है। स्कूटर का नंबर एमपी ०९ एसएन २६७४ है। पुलिस ने जब इसके चेसिस नंबर देखा तो उसके नंबर स्कूटर पर लगे नंबर प्लेट से मैच नहीं खाए। पुलिस का कहना है बदमाश चोरी के वाहन से अपराध करने पहुंचे थे।

इधर, महिला ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज
बदमाशों ने जिस महिला के गले से चेन झपटी थी वह शाम तक रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने नहीं पहुंची। हालांकि घटना स्थल माधवनगर थाना क्षेत्र में आता है। यहां एसआई तरुण कुरिल का कहना है कि अब तक चेन स्नेचिंग की रिपोर्ट लिखाने कोई नहीं आया। वहीं नानाखेड़ा और नीलगंगा थाने पर भी कोई नहीं पहुंचा।

अपराध करने आए थे पकड़ा गए
तीनों बदमाश उज्जैन में अपराध करने की नियत से आए थे। चेन स्नेचिंग कर भागे तो हमारे जवान ने देख लिया ।जब इनका पीछा किया तो इन्होंने तीन जगह गोली चलाई। हरिफाटक ब्रिज के यहां घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। इनके आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाए जा रहे हैं।
– सचिन अतुलकर, एसपी

Hindi News / Ujjain / उज्जैन में फिल्मी स्टाइल में वारदात…पीछा कर रही पुलिस पर बदमाश ने चलाई गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.