उज्जैनPublished: May 26, 2023 02:12:19 am
Ashish Sikarwar
सफाई नहीं मिलने पर जोन ऑफिसर और उपंयत्री को 15 दिन तो स्वास्थ्य अधिकारी का 1 महीना का वेतन काटा
उज्जैन. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लापरवाही बरतना अब निगम अधिकारियों को भारी पडऩे लगा है। निगमायुक्त रौशनकुमार सिंह ने गुरुवार को सफाई व्यवस्था में खामियां पाए जाने पर एक जोनल अधिकारी और उपयंत्री को 15-15 दिन तो एक स्वास्थ्य अधिकारी को एक महीने के वेतन काटने के निर्देश दिए।