scriptFlaws found in cleanliness, zonal officer, sub-engineer and health off | सफाई में मिली खामी, जोनल अधिकारी, उपयंत्री और स्वास्थ्य अधिकारी पर गिरी गाज | Patrika News

सफाई में मिली खामी, जोनल अधिकारी, उपयंत्री और स्वास्थ्य अधिकारी पर गिरी गाज

locationउज्जैनPublished: May 26, 2023 02:12:19 am

Submitted by:

Ashish Sikarwar

सफाई नहीं मिलने पर जोन ऑफिसर और उपंयत्री को 15 दिन तो स्वास्थ्य अधिकारी का 1 महीना का वेतन काटा

सफाई में मिली खामी, जोनल अधिकारी, उपयंत्री और स्वास्थ्य अधिकारी पर गिरी गाज
सफाई नहीं मिलने पर जोन ऑफिसर और उपंयत्री को 15 दिन तो स्वास्थ्य अधिकारी का 1 महीना का वेतन काटा

उज्जैन. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लापरवाही बरतना अब निगम अधिकारियों को भारी पडऩे लगा है। निगमायुक्त रौशनकुमार सिंह ने गुरुवार को सफाई व्यवस्था में खामियां पाए जाने पर एक जोनल अधिकारी और उपयंत्री को 15-15 दिन तो एक स्वास्थ्य अधिकारी को एक महीने के वेतन काटने के निर्देश दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.