scriptकोहरे के चलते स्कूली मैजिक और ट्रैक्टर में भिंड़त, 12 बच्चे घायल | Fog collides with school magic and tractor, 12 children injured | Patrika News

कोहरे के चलते स्कूली मैजिक और ट्रैक्टर में भिंड़त, 12 बच्चे घायल

locationउज्जैनPublished: Dec 17, 2019 01:39:30 pm

Submitted by:

Kamlesh verma

समीपस्थ ग्राम परमारखेड़ी में मंगलवार सुबह कोहरे के चलते स्कूली मैजिक और ट्रैकर की भिंड़त हो गई। घटना में मैजिक में सवार 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए।

कोहरे के चलते स्कूली मैजिक और ट्रैक्टर में भिंड़त, 12 बच्चे घायल

कोहरे के चलते स्कूली मैजिक और ट्रैक्टर में भिंड़त, 12 बच्चे घायल

नागदा। समीपस्थ ग्राम परमारखेड़ी में मंगलवार सुबह कोहरे के चलते स्कूली मैजिक और ट्रैकर की भिंड़त हो गई। घटना में मैजिक में सवार 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मिली जानकारी अनुसार ग्राम परमार खेड़ी और ग्राम किलोडिय़ा के स्कूली बच्चों से भी मैजिक नागदा की ओर आ रही थी। इसी दौरान तेज गति से नागदा की ओर से परमारखेड़ी जा रहे ट्रैैक्टर ने मैजिक को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मैजिक में सवार स्कूली बच्चे सरस्वती उमावि नागदा के विद्यार्थी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नागदा सिविल अस्पताल लाया गया।
ग्रामीणों ने लगाया जाम
हादसे के बाद ग्राम परमार खेड़ी के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घटना स्थल पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का तर्क था कि, सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हुआ है। लेकिन उक्त सड़क का उपयोग क्षेत्र में मौजूद ईट भट्टा संचालकों द्वारा परिवहन के लिए किया जाता है। ऐसे में मार्ग पर आए दिन दुर्घटना होती है।
यह बच्चे हुए घायल
घटना के दौरान
दुर्घटना में छात्र हरिओम पिता चेनसिंह गुर्जर उम्र 12 वर्ष, तनू पिता दिनेश चावड़ा उम्र 08 वर्ष,जितेंद्र पिता अमृत उम्र 06 वर्ष, छात्रा पुष्पा पिता भगवती परामर उम्र 12 वर्ष, खुशी पिता भरत शर्मा उम्र 06 वर्ष सभी निवासी गांव किलोडिया, छात्र करण पिता मुकेश गुर्जर उम्र 08 वर्ष, हिमांशु पिता मुकेश चंदेल उम्र 11 वर्ष, रुपेश पिता ईश्वर उम्र 09 वर्ष, रोहित पिता दिनेश गुर्जर उम्र 08 वर्ष, छात्रा निकिता पिता मुकेश चंदेल उम्र 15 वर्ष, अंकिता पिता मदन गुर्जर उम्र 08 वर्ष सभी निवासी गांव परमारखेड़ी तथा चालक दिनेश घायल हो गया। दुर्घटना में हरिओम को अधिक चोट आई शेष को मामूली चोट आई। सभी को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो