महाकाल मंदिर के नाम पर धोखाधड़ी, वेबसाइट पर डाला फर्जी नंबर, कर रहे यह काम
उज्जैनPublished: Jan 08, 2023 02:24:50 pm
मंदिर समिति की ओर से संचालित हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से जालसाज कर रहे, धर्मशाला का नंबर फोटो के ऊपर लिख रखा है जिस पर कॉल करने पर संबंधित व्यक्ति खुद को धर्मशाला मैनेजर बताता है। मंदिर की वेबसाइट सर्च करने पर सामने आता है फ्रॉड नंबर, मैनेजर बनकर 1100 में रूम बुक कर रहा


हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से जालसाज कर रहे
ललित सक्सेना, उज्जैन. महाकाल मंदिर में जब से हाईटेक व्यवस्थाओं को बढ़ावा मिला, तब से इनका दुरुपयोग करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। श्री महाकाल लोक बनने के बाद लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। लोग घर से निकलने के पहले मंदिर के विषय में पूरी जानकारी सर्च करते हैं, ठहरने के लिए अतिथि निवास या होटल तलाशते हैं, तो एक नंबर डिस्प्ले में दिखाई देता है, जो पं. सूर्यनारायण व्यास हरसिद्धि धर्मशाला अतिथि निवास के नाम से खुलता है। पत्रिका टीम ने जब इस नंबर पर बात की, तो हकीकत सामने आ गई।