दाम और बढऩे की संभावना
व्यापारियों की मानें तो नवरात्र को लेकर शहर के बाजारों में चुनरी, नारियल, कलश की खरीदारी शुरू हो गई है। आमतौर पर 12 से 18 रुपए में मिलने वाला नारियल 20 रुपए में मिल रहा है। मां को चढऩे वाली चुनरी, नारियल, कलश की दुकानें सज गईं हैं। व्यापारी दिनेश शर्मा के मुताबिक नवरात्र के दौरान फलाहार की सामग्रियों की मांग बढऩे पर दाम और बढ़ सकते हैं।
प्रसाद-चुनरी की दुकानें सजी
नवरात्रि को लेकर बाजार सज गए हैं। माता की चुनरी, पोशाक की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। लहरीदार चुनरी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। मंदिर में सजावट का सामान भी खूब बिक रहा है। जरी की पोशाक माता के लिए खास पसंद की जा रही है। श्रंगार का सामान, पैकेट व कलात्मक बनावटी गहनें भी ग्राहकों को लुभा रहे हैं, हालांकि इनके दाम भी बढ़ हुए हैं, जिससे श्रद्धालु खरीदने से बच भी रहे हैं।
फलों के भाव
सेब 80
अंगूर 60
संतरा 50
अनार 100
तरबूज 30
केले 30