scriptGhatiya madhya pradesh constituency election 2023 candidates list election voting election result date winner runner up details | Ghatiya Assembly Election Result : भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय 17666 वोटों से जीते, कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय हारे | Patrika News

Ghatiya Assembly Election Result : भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय 17666 वोटों से जीते, कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय हारे

locationउज्जैनPublished: Dec 04, 2023 10:08:36 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

एमपी विधान सभा चुनाव परिणाम का रुझान आ गए हैं। घट्टिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय 17666 वोटों से जीते है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय हारे हैं। इन्हें कुल 78570 वोट मिले हैं। ।

6.jpg

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 204796 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल मालवीय को 79639 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार अजीत प्रेमचंद गुड्डू को 75011 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 4628 वोटों से चुनाव हार गए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.