scriptसमझाइश दें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई करें | Give advice, otherwise take legal action | Patrika News

समझाइश दें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई करें

locationउज्जैनPublished: Feb 17, 2022 11:51:18 pm

Submitted by:

rajesh jarwal

पत्रिका : खबर का असर- शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर राज्यमंत्री ने दिए निर्देश, नगर पालिका में अधिकारियों की बैठक ली

Give advice, otherwise take legal action

पत्रिका : खबर का असर- शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर राज्यमंत्री ने दिए निर्देश, नगर पालिका में अधिकारियों की बैठक ली

शुजालपुर. नगर की बेलगाम यातायात व्यवस्था तथा प्रमुख मार्गो पर बढते अतिक्रमण को लेकर विधायक शुजालपुर व राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों की बैठक में कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान बकाया करों की वसूली सहित अन्य मामलों को लेकर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि नगर के मध्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे व फोरलेन मार्ग पर बिगडती यातायात व्यवस्था तथा राहगिरों की परेशानी को लेकर पत्रिका द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करते हुए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस और आकर्षित कराया गया था। गुरूवार की दोपहर को नगर पालिका कार्यालय में हुई इस बैठक में राज्यमंत्री परमार सहित एसडीओं राजस्व व नगर पालिका प्रशासक सत्येन्द्रसिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निगहत सुल्ताना, तहसीलदार शुजालपुर राकेश खजुरिया, प्रकाश कस्बे, कैलाश सोनी, विजयसिंह बैस, नरेन्द्र परमार, राकेश परमार, टीआई सिटी राजेश कुमार सिन्हा तथा नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यमंत्री परमार ने कहा कि फोरलेन मार्ग सहित रेलवे गेट की और जाने वाली सडक़ पर दिनभर जाम की स्थिति बनती है, सडक़ों पर हो रहे अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था बिगड रही है, सडक़ों पर व्यापार करने वाले लोगों को समझााईस दे जिससे की व्यवस्था बन सके। यदि समझाईस से काम नहीं हो तो नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करे। बैठक में नगर पालिका के विभिन्न करों की बकाया राशि वसूली को लेकर भी अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही 19 फरवरी को प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम की व्यवस्था सहित जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर भी चर्चा की गई। बताया जाता है कि नगर पालिका द्वारा जल्द ही टीम का गठन कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। संभवता यह अभियान 19 या 20 फरवरी से प्रारंभ हो सकता है।
ट्रेचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण
राज्यमंत्री परमार ने अधिकारियों के साथ पचोर रोड स्थित नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए शहर से निकलने वाले कचरे की रि-साईकल व्यवस्था को जाना। साथ ही यहां पर किए जा रहे कार्यो को देखा। इस दौरान राज्यमंत्री ने ट्रेचिंग ग्राउंड की बाउंड्रीवाल निर्माण व सीमांकन को लेकर निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो