231 में से 155 ने ली उपाधि
विक्रम विवि के 26वें दीक्षांत समारोह हेतु पात्र 231 विद्यार्थियों में से पंजीयन केवल 155 ने करवाया था, जिन्हें दीक्षांत समारोह में उपाधि व मेडल प्रदान किए गए। पात्र विद्यार्थियों में पीएचडी शोधार्थी 146, डीलिट शोधकर्ता 2, स्नातक स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 23 एवं स्नातकोत्तर स्तर पर गोल्ड मेडल एवं डिग्री प्राप्त करने वाले पात्र विद्यार्थी 60 हैं। इनमें से 155 दीक्षार्थियों ने ही पंजीयन करवाया, जिनमें स्नातक स्तर के 11, स्नातकोत्तर स्तर के 32, पीएचडी के 110 एवं डीलिट हेतु 2 दीक्षार्थी शामिल हुए।
विक्रम विवि के 26वें दीक्षांत समारोह हेतु पात्र 231 विद्यार्थियों में से पंजीयन केवल 155 ने करवाया था, जिन्हें दीक्षांत समारोह में उपाधि व मेडल प्रदान किए गए। पात्र विद्यार्थियों में पीएचडी शोधार्थी 146, डीलिट शोधकर्ता 2, स्नातक स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 23 एवं स्नातकोत्तर स्तर पर गोल्ड मेडल एवं डिग्री प्राप्त करने वाले पात्र विद्यार्थी 60 हैं। इनमें से 155 दीक्षार्थियों ने ही पंजीयन करवाया, जिनमें स्नातक स्तर के 11, स्नातकोत्तर स्तर के 32, पीएचडी के 110 एवं डीलिट हेतु 2 दीक्षार्थी शामिल हुए।
70 मिनट के कार्यक्रम में नहीं मिला पानी
सभागार में 70 मिनट से बैठे रहे दीक्षार्थी, विवि का स्टाफ और गणमान्य नागरिक गर्मी के इस मौसम ें पानी का इंतजार करते रहे। हालांकि सभागार के बाहर पेयजल की व्यवस्था रखी गई, लेकिन दीक्षांत समारोह के बीच उठकर जाना उचित नहीं होने से प्रतिभागी और उपस्थित कंठ गीला करने के लिए समारोह समाप्त होने का इंतजार करते रहे।
सभागार में 70 मिनट से बैठे रहे दीक्षार्थी, विवि का स्टाफ और गणमान्य नागरिक गर्मी के इस मौसम ें पानी का इंतजार करते रहे। हालांकि सभागार के बाहर पेयजल की व्यवस्था रखी गई, लेकिन दीक्षांत समारोह के बीच उठकर जाना उचित नहीं होने से प्रतिभागी और उपस्थित कंठ गीला करने के लिए समारोह समाप्त होने का इंतजार करते रहे।
सख्त रही पुलिस की जांच
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के प्रोटोकाल को लेकर पुलिस की सख्त पहरेदारी रही। दीक्षांत समारोह के स्वर्ण जयंति सभागार में जाने से पहले पुलिस ने अपने स्तर पर जाने वालों की बारिकी से जांच की और उनके टोकन भी देखे।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के प्रोटोकाल को लेकर पुलिस की सख्त पहरेदारी रही। दीक्षांत समारोह के स्वर्ण जयंति सभागार में जाने से पहले पुलिस ने अपने स्तर पर जाने वालों की बारिकी से जांच की और उनके टोकन भी देखे।