28 कैंची से काटे बाल
28 कैंची से हेयर कटिंग कर रिकॉर्ड बनाने वाले आदित्य देवड़ा उज्जैन के फ्री गंज इलाके में हेयर सैलून चलाते हैं। आदित्य ने बताया कि पहले ये रिकॉर्ड ईरान के एक हेयर स्टाइलिस्ट के नाम था जिसने 22 कैंचियो से एक साथ हेयर कट किया था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ईरान के हेयर स्टाइलिस्ट का वीडियो देखा तो खुद भी ऐसा करने के बारे में सोचा। करीब चार साल तक प्रैक्टिस की और अब 28 कैंची से एक साथ हेयर कट कर वीडियो बनाया जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नॉमिनेशन के लिए भेजा। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया है।
देवर ने लूटी भाभी की आबरू, पति बोलो- वो घर चलाता है इतना तो सहना पडे़गा
लिम्का और गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की मंशा
आदित्य ने बताया कि उन्होंने 8 कैंची से बाल काटने की प्रैक्टिस करना शुरु की थी और फिर धीरे धीरे कैंचियों की संख्या में इजाफा किया। बीते 6 माह से रोजाना दिन में चार चार बार 28 कैंची से ग्राहकों के बाल काटता था , इस दौरान कई लोग डर भी जाते थे। उन्होंने बताया कि अब उनका लक्ष्य 35 कैंचियों से एक साथ हेयर कट कर अपना नाम लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएं।