scriptकोरोना की समाप्ति के लिए औषधियों से हवन | Havan with medicines to eliminate corona | Patrika News

कोरोना की समाप्ति के लिए औषधियों से हवन

locationउज्जैनPublished: Mar 09, 2020 10:32:24 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

Ujjain News: होलिका महोत्सव के अंतर्गत मोक्षदायिनी माँ शिप्रा का प्राकृतिक रंगों से पूजन कर कोरोना वायरस की समाप्ति व महामारी से रक्षा हेतु औषधियों से हवन किया गया।

Havan with medicines to eliminate corona

Ujjain News: होलिका महोत्सव के अंतर्गत मोक्षदायिनी माँ शिप्रा का प्राकृतिक रंगों से पूजन कर कोरोना वायरस की समाप्ति व महामारी से रक्षा हेतु औषधियों से हवन किया गया।

उज्जैन। होलिका महोत्सव के अंतर्गत मोक्षदायिनी माँ शिप्रा का प्राकृतिक रंगों से पूजन कर कोरोना वायरस की समाप्ति व महामारी से रक्षा हेतु औषधियों से हवन किया गया। पं. वेदप्रकाश त्रिवेदी मराठा गौर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा पर श्री रामघाट तीर्थपुरोहित सभा अवंतिकापुरी व अभा ब्राह्मण समाज की तीर्थ इकाई द्वारा मोक्षदायिनी माँ शिप्रा का दुग्धाभिषेक कर वेदमंत्रों के द्वारा प्राकृतिक रंगों से पूजन कर सौभाग्य सामग्री अर्पित की गई।

उसके पश्चात सम्पूर्ण विश्व की रक्षा व कोरोना वायरस की समाप्ति के उद्देश्य से औषधियों द्वारा हवन किया गया। पूजन धर्माधिकारी पं. गौरव उपाध्याय ने संपादित करवाया। इस अवसर पर अभा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, पूर्व विधायक महंत राजेंद्र भारती, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य पं. जगदीश शुक्ला, पं. यश जोशी, पं. परिवल शास्त्री, पं. शुभम डब्बावाला, पं. भरत पंड्या, पं. आनंद त्रिवेदी, पं. वेदांत व्यास, पं. रूपम जोशी, पं. अभय त्रिवेदी, पं. ईश्वर शर्मा, पं. चक्रवर्ती जोशी, पं. अंकित दुबे, पं. राम भट्ट, पं. सोमेश जोशी, पं. शेलेन्द्र द्विवेदी, पं. उमेश भट्ट, पं. आशीष जोशी, पं. संजय त्रिवेदी, पं. अमर डब्बावाला, पं. श्रीवर्धन शास्त्री सहित तीर्थपुरोहित उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो