scriptयहां बारिश के दिनों में बिजली के पोल से निकलती है चिंगारी | Here in the rainy days, the power pole comes out from the spark | Patrika News

यहां बारिश के दिनों में बिजली के पोल से निकलती है चिंगारी

locationउज्जैनPublished: Jul 21, 2019 01:22:49 am

Submitted by:

Mukesh Malavat

बिजली के उलझे तारों से बार-बार ट्रिप हो रही है घरेलू लाइट, उपभोक्ता हैं परेशान

patrika

rain,Ujjain,spark,nagda,electric pole,power distribution company,

नागदा. विद्युत वितरण कंपनी के विद्युत पोल इन दिनों बेबस है। बेबसी यह है कि तारों में से चिंगारी निकल रही है। लिहाजा बार-बार लाइट ट्रिप होने से रहवासियों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल शहर के विद्युत पोलों पर तार उलझे हुए है, जिसके चलते ख्ंाभों पर शॉर्ट सर्किट होता है। सबसे अधिक परेशानी तेज धूप व गर्मी के दिनों में देखने को मिल रही है। रहवासियों का कहना है कि शिकायत किए जाने पर कर्मचारी तो पहुंचते है, तारों को व्यवस्थित करने के बजाए शॉट हुए तारों को सुधार कर दोबारा लौट जाते है।
क्या है परेशानी
शहर की विद्युत पोलों पर तारों के उलझे होने के कारण आए दिन शार्ट सर्किट व विद्युत फाल्ट होने की परेशानी खड़ी होती है। जिसका मुख्य कारण है कि घरों के मीटर तक पहुंचने वाले खंभों से जुड़े विद्युत तारों का अव्यवस्थित तरीके से लगा होना। तारों के ठीक प्रकार से खंभों पर नहीं लगे होने से फॉल्ट की परेशानी आती है।
स्थान: गांधी ग्राम कॉलोनी, समय: 2.10 बजे
क्षेत्र के गांधीग्राम कॉलोनी में एक दर्जन से अधिक विद्युत पोल है। पोलों की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, घरों से सटे हुए तारों में एकाएक शॉर्ट सर्किट होने से घर में करंट फैल सकता है। तारों को कतारबद्ध किए जाने के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार शिकायत की, लेकिन संतोषजनक परिणाम नहीं निकल सके।
स्थान: दयानंद कॉलोनी, समय: 2.10 बजे
क्षेत्र के गांधीग्राम कॉलोनी में एक दर्जन से अधिक विद्युत पोल है। पोलों की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, घरों से सटे हुए तारों में एकाएक शॉर्ट सर्किट होने से घर में करंट फैल सकता है। तारों को कतारबद्ध किए जाने के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार शिकायत की, लेकिन संतोषजनक परिणाम नहीं निकल सके।
स्थान: श्रीराम कॉलोनी, समय: 3.18 बजे
श्रीराम कॉलोनी डीप काफी पुरानी होने के साथ जर्जर हो चुकी है। डीपी को थामे रखने वाले पोल टेड़े हो चुके है, दुर्घटना व बिजली के बार-बार ट्रिप होने की परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के लोगों द्वारा विद्युत वितरण कंपनी को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अफसरों ने विद्युत डीपी का निरीक्षण करने के अलावा सुधार करने की जहमत नहीं की।
जिन क्षेत्रों में बार-बार लाइट ट्रिप हो रही है, उन क्षेत्रों की मेेन डीपी को एक बार चैक करवा लिया जाएगा। जहां विद्युत तार पोलों पर उलझे हुए पड़े है। वहां पर तारों को व्यवस्थित करवा दिया जाएगा।
हिमांतसिंह चौहान, सहायक यंत्री, विविकं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो