भोपाल में पकड़े गए चार संदिग्ध आतंकियों के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है, वहीं उज्जैन में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। क्योंकि धार्मिक नगरी होने के कारण यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंचते हैं। रविवार शाम से ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। सोमवार को भी हर आने-जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि उज्जैन कई मायनों में संवेदनशील माना जाता है। यह सिमी का गढ़ माना जाता है। उज्जैन के बीडीएस के एक अधिकारी के मुताबिक भोपाल में पकड़े गए आतंकियों के बाद महाकाल समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चैकिंग अभियान शुरू किया है। सभी सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। इधर, प्रदेश के गृहमंत्री ने भी अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः
Ahmedabad Bomb Blast: इस जेल में बंद है सफदर नागौरी, जानिए कितना खूंखार है मास्टर माइंड
उज्जैन इसलिए भी संवेदनशील माना जाता है क्योंकि हाल ही में अहमदाबाद ब्लास्ट केस में फांसी की सजा पाने वाले तीन आतंकी उज्जैन के ही थे। इसमें सिमी का अध्यक्ष सफदर नागौरी, आमिल परवेज और कमरुद्दीन चांद मोहम्मद नागौरी शामिल हैं। तीनों को उज्जैन समेत देशभर में काफी बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है, इसके कारण भी समय-समय पर उज्जैन हाई अलर्ट पर पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ेंः
आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट, स्पेशल टीम करेगी जांच
उज्जैन है सिमी का गढ़
दरअसल, महाकाल मंदिर के आसपास का क्षेत्र कभी सिमी का गढ़ माना जाता था। अहमदाबाद ब्लास्ट के मास्टर माइंड सफदर नागौरी भी यहीं का रहने वाला है। यहीं से उसने सिमी की शुरुआत की थी। पढ़ाई के दौरान ही उसने शोध पत्र के जरिए अपने आतंकी मंसूबे बता दिए थे।
अहमदाबाद ब्लास्ट में इन्हें मिली सजा
फांसी की सजा वाले
1. कमरुद्दीन नागौरी भोपाल जेल निवासी उज्जैन मध्य प्रदेश
2. आमिल परवाज भोपाल जेल निवासी उज्जैन मध्य प्रदेश
3. सफदर नागौरी भोपाल जेल निवासी उज्जैन मध्य प्रदेश
4. अमीन शेख निवासी इन्दौर मध्य प्रदेश
5. मोहम्मद मूवीन निवासी इन्दौर मध्य प्रदेश
आजीवन जेल की सजा वाले
1. मोहम्मद अली निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश
2. मोहम्मद सफीक अंसारी निवासी उज्जैन मध्य प्रदेश
3. मोहम्मद अबरार निवासी उज्जैन मध्य प्रदेश
यह भी पढ़ेंः
अहमदाबाद ब्लास्ट के 49 दोषियों में 8 मध्यप्रदेश के निवासी, इन्हें मिली फांसी