scriptमहाकाल दर्शन करने आई महिला के साथ ट्रेन में हुई खौफनाक वारदात | Horrific incident occurred on the train with a woman who came to visit | Patrika News

महाकाल दर्शन करने आई महिला के साथ ट्रेन में हुई खौफनाक वारदात

locationउज्जैनPublished: Sep 16, 2019 10:54:41 pm

जयपुर-धनबाद ट्रेन में रात ३.३० बजे सेवानिवृत्त शिक्षिका से ट्रेन में चाकू अड़ाकर 6 हजार व दो मोबाइल लूटे, महिला ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी फिर भी बदमाश चलती ट्रेन से उतर भागा

Mahakal Temple,Ujjain Railway Station,ujjain hindi news,ujjain crime nesws,train loot,Ujjain GRP post in-charge,

जयपुर-धनबाद ट्रेन में रात ३.३० बजे सेवानिवृत्त शिक्षिका से ट्रेन में चाकू अड़ाकर 6 हजार व दो मोबाइल लूटे, महिला ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी फिर भी बदमाश चलती ट्रेन से उतर भागा

उज्जैन. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से महाकालेश्वर के दर्शन करने आ रही एक सेवानिवृत्त शिक्षिका के साथ चलती ट्रेन में लूट हो गई। रात में ट्रेन में घुसे बदमाश ने चाकू अड़ाकर महिला से बैग और दो मोबाइल फोन छीन लिया। महिला कुछ समझती तब तक बदमाश भाग गया। हालांकि महिला ने चेन पुलिंग कर ट्रेन भी रुकवाई लेकिन बदमाश चलती ट्रेन में उतर गया। महिला को अफसोस है कि ट्रेन में सफर कर रही अकेली महिला की पुलिस ने कोई मदद नहीं की।

औरंगाबाद में इंदिरानगर बायजीपुरा गली नंबर १० में रहने वाली पुष्पा (६०) पति शिखरचंद अजमेरा रविवार को जयपुर -धनबाद ट्रेन में बैठी थी। रात ३.३० बजे के करीब जब ट्रेन दौलतबाद के थोड़े आगे निकली तो एक बदमाश उनके एस-३ कोच में सीट नंबर १५ पर आया। उसने पुष्पा बाई को चाकू अड़ाया और बैग देने की मांग की। महिला ने विरोध किया लेकिन उसने बैग का हाथ से खींच लिया। पुष्पाबाई ने बताया रात में कोच में सब सोए थे। जब शोर मचाया तब तक बदमाश भाग गया। उसके पीछे भी गई लेकिन वह नहीं दिखा। बाद यात्री भी उठे और ट्रेन रोकी। ट्रेन ड्राइवर पहुंचे और उन्हें घटना बताई लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका। बैग में छह हजार रुपए, २ मोबाइल फोन, चाबियां, चश्मा और आने-जाने का टिकट था। बाद में भुसावल के यहां पुलिसवाले आए लेकिन उन्होंने आवेदन लेकर कुछ नहीं किया। सुबह जब उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची तो स्टेशन मास्टर को लिखित में पूरी घटना की शिकायत की। बाद में यह शिकायत जीआरपी को भेजी गई। वहीं जीआरपी टीआई दिनेश भोजक का कहना है उनके पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है। हालांकि उन्हें परिवार से संपर्क कर राशि की मदद की और एक स्थानीय होटल में ठहरी।
शिक्षिका का दर्द, जान चली जाती तो

सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पाबाई का कहना है ट्रेन में अकेली महिला का यात्रा करना अब सुरक्षित नहीं रहा। बदमाश उनके बैग छीन ले गया इसका ज्यादा दुख नहीं है। अगर बदमाश ट्रेन में उनकी हत्या कर देता तो क्या होता। पुष्पाबाई को इस बात का भी मलाल है कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की।

ट्रेंडिंग वीडियो