scriptआज से कोरोना को ऐसे बनाएं मूर्ख और खुद की जान बचाएं | How to make Corona fool today and save your life | Patrika News

आज से कोरोना को ऐसे बनाएं मूर्ख और खुद की जान बचाएं

locationउज्जैनPublished: Apr 01, 2020 01:01:59 am

Submitted by:

rajesh jarwal

घरों से निकलकर मूर्ख न बनें, ये समय समझदारी दिखाने का हैघरों में रहकर सावधानी बरते, सोशल डिस्टेंसिंग रखें

How to make Corona fool today and save your life

घरों से निकलकर मूर्ख न बनें, ये समय समझदारी दिखाने का हैघरों में रहकर सावधानी बरते, सोशल डिस्टेंसिंग रखें

शाजापुर. 1 अपै्रल को मूर्ख दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। लेकिन ये अपै्रल मूर्ख बनने का नहीं है। जरा सी सावधानी हटी तो आपके और आपके परिवार पर संकट गहरा सकता है। इस समय देश में कोरोना वायरस का संकट है। ऐसे में स्वयं को इस वायरस से बचाकर रखना होगा। जनता कफ्र्यू के बाद से ही लॉक डाउन किया हुआ है। ऐसे में कुछ नियमों का पालन करने से आप स्वस्थ रहेंगे। इस समय घरों से निकलकर मूर्ख न बने। कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद की सुरक्षा, आपके प्रियजनों की सुरक्षा और आपके समुदाय की सुरक्षा आप कर सकते हैं।
ऐसे करें सुरक्षा
1. लॉकडाउन का पालन करें
2. घरों से न निकले, लोगों से दूरी बनाकर रखे
3. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
4. साबुन से बार-बार और नियमित रूप से हाथ धोएं।
5. जब साबून पानी उपलब्ध नहीं हो तो अल्कोहलयुक्त सैनीटाइजर का उपयोग करें।
6. अपने आंख, नाक व मूंह को छूने से बचे।
7. खांसते एवं छींकते व्यक्ति से न्यूनतम १ मीटर की दूरी बनाए।
8. हाथ से संपर्क के स्थान पर नमस्ते अथवा आदाब का अभिवादन करें।
9. अपने हाथ पर खांसते व छींकने से बचे, रुमाल का उपयोग करें। या बाजू को मोड़कर उसके अंदरूनी सतह से मूहं को ढंके।
10. आवश्यक भ्रमण न करें व भीड़-भाड़ से बचे।
11. मास्क का उपयोग करें।
12 यदि कोई बीमार है तो चिकित्सीय उपचार का परामर्श दें।
13. बिना सोचे कोई मैसेज फारवर्ड न करें।
कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण
1. सर्दी-जुकाम
2. तेज बुखार
3. सूखी खांसी
4. सांस लेने में तकलीफ
ऐसे फैलता है
कोरोना वायरस
1. कोरोना वायरस का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक आंख, नाक एवं मूंह के रास्ते से छींक, खांसी के बूंदों के द्वारा फैलताहै।
2. संक्रमित रोगी के निकट संपर्क से भी यह फैल सकता है।
3. संक्रमित वस्त/सतहों जैसे टेबल, कुर्सी, पेन, सेलफोन बर्तन आदि के संपर्क से भी कोरोना वायरस फैल सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो