scriptविस्फोटक मिले तो कैसे करें काम, यह जाना | How to work if explosives are found | Patrika News

विस्फोटक मिले तो कैसे करें काम, यह जाना

locationउज्जैनPublished: Jan 18, 2020 11:45:47 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

पुलिस प्रशिक्षण शाला में 19 जनवरी को प्रधान आरक्षक, सहायक उपनिरीक्षक के इंडक्शन कोर्स में 300 महिला-पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को बीडीडीएस उज्जैन टीम के प्रभारी दिनेश यादव, डोमन सिंह, विक्रम सिंह, महेंद्र शर्मा ने विभिन्न प्रकार के विस्फोटक आइडी के बारे में विस्तार से बताया।

विस्फोटक मिले तो कैसे करें काम, यह जाना

पुलिस प्रशिक्षण शाला में 19 जनवरी को प्रधान आरक्षक, सहायक उपनिरीक्षक के इंडक्शन कोर्स में 300 महिला-पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को बीडीडीएस उज्जैन टीम के प्रभारी दिनेश यादव, डोमन सिंह, विक्रम सिंह, महेंद्र शर्मा ने विभिन्न प्रकार के विस्फोटक आइडी के बारे में विस्तार से बताया।

उज्जैन. पुलिस प्रशिक्षण शाला में 19 जनवरी को प्रधान आरक्षक, सहायक उपनिरीक्षक के इंडक्शन कोर्स में 300 महिला-पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को बीडीडीएस उज्जैन टीम के प्रभारी दिनेश यादव, डोमन सिंह, विक्रम सिंह, महेंद्र शर्मा ने विभिन्न प्रकार के विस्फोटक आइडी के बारे में विस्तार से बताया। आइडी मिलने पर क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए। विभिन्न प्रकार के सुरक्षा उपकरण एवं एचएचएमडी एवं डीएफएमडी की जानकारी दी। शकुंतला रूहल उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन ने बताया कि हमारे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की अधिकतर वीवीआइपी, वीआईपी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं भीड़ भरे स्थानों पर ड्यूटी रहती है। वहां पर विस्फोटक की चेकिंग एवं मिलने पर क्या कार्रवाई की जाए। इस पर प्रशिक्षण बीडीडीएस टीम द्वारा विस्तार से समझा कर दिया गया। इंदलसिंह रावत, नितिन अमलावद, आरके धुर्वे निरीक्षक, रेखा वर्मा सीएलआई, अनिल तरदाल सीडीआई, बहादुरसिंह देवड़ा फोटोग्राफ व पीटीएस स्टाफ मौजूद था।
कन्या हाईस्कूल की छात्राएं पहुंची थाने
कानड़. शनिवार को नगर के शासकीय कन्या हाईस्कूल की छात्राओं ने थाने का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से कामकाज की विस्तृत जानकारी ली। थाना प्रभारी जेएस मंडलोई ने कानून की जानकारी के साथ कानून की मदद किस तरह ली जा सकती है तथा नियमों का पालन किस तरह करना है। इस बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया। बालिकाओं को आरक्षक आयुषी ने गुड व बैड टच के बारे में बताया। साथ ही सुरक्षा के गुर बताएं एवं यातायात नियमों के संबंध में भी अवगत कराया। उपनिरीक्षक दिलीप कटारे ने बेटी की पेटी के बारे में बताया कि आपकी जो भी गोपनीय शिकायत हो इस पेटी में डाल दीजिए और आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। छात्राओं ने एफआइआर की कार्यप्रणाली को जाना। जवानों ने माल खाना, बंदीगृह, कंट्रोल रूम कक्ष का भ्रमण कराया। कन्या हाईस्कूल की 200 छात्राओं के साथ स्टाफ मौजूद था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो