scriptपहले दिन मैच में खूब हुई चौके-छक्कों की बरसात | Hundreds of viewers enjoyed the match | Patrika News

पहले दिन मैच में खूब हुई चौके-छक्कों की बरसात

locationउज्जैनPublished: Dec 25, 2018 01:02:11 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

सैकड़ों दर्शकों ने लिया मैच का आनंद

patrika

Ujjain,cricket,match,field,playing,

बडनग़र. अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित पंचम् टेनिस बाल क्रिकट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट उमावि के खेल मैदान पर गीता भवन न्यास अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी, नपाध्यक्ष मधु शोभावत, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोहनसिंह गुर्जर, जनपद उपाध्यक्ष विजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन के मैंच में चार मुकाबले खेले गए, जिसमें जमकर चौके व छक्कों की बोछार हुई। सोमवार को प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने पिच का पूजन-अर्चन कर किया और अतिथियों ने क्रिकेट भी खेला। प्रतियोगिता के प्रारंभ में स्वागत भाषण आयोजक अरविंद राठौड़ ने दिया। अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता संयोजक सुरेशचंद्र माहेश्वरी, एमसी काग, शिखरचंद जैन, कपिल शर्मा, कैलाश वर्मा, मनोहर सुमन, रमेश दांगी, राजा ठाकुर, नरेंद्र सिरसवाल, सुनील शुक्ला, राजेंद्रसिंह राणावत आदि ने किया।
पहले दिन के मुकाबले में अभिभाषक संघ, शिक्षा विभाग, विद्युत मंडल एवं मप्र पुलिस रहा विजेता : प्रतियोगिता का पहला मुकाबला अभिभाषक संघ व मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के बीच खेला गया, जिसमें अभिभाषक संघ बडनग़र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों से मैच जीता। दूसरा मुकाबला शिक्षा विभाग व जनपद सचिव संघ के बीच खेला गया, जिसमें शिक्षा विभाग ने 8 विकेट से विजयश्री हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आशीष राणा रहे। तीसरा मुकाबला विद्युत मंडल एवं एलआईसी ऑफ इंडिया के बीच खेला गया, जिसमें विद्युत मंडल 9 विकेट से विजय हुए, जिसमें मैन ऑफ द मैच रणजीतसिंह रहे। चौथा मुकाबला मप्र पुलिस व नगर पालिका के बीच खेला गया, जिसमें मप्र पुलिस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 54 रनों से जीत हासिल की। चौथे मैच में प्रवीण कुशवाह ने अपनी टीम के लिए 4 चौके व चार छक्कों की सहायता से प्रतियोगिता का पहला अद्र्धशतक लगाते हुए मैच ऑफ द मैच रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशेष रुप से पूर्व नपाध्यक्ष नरेंद्र राठौड़, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीएमएस परिहार, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अभियान जिलाध्यक्ष जीएस मेहर, हाई स्कूल प्राचार्य मुकेश राठौड़, वरिष्ठ व्याख्याता सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित थे। चारों मैचों में निर्णायक की भूमिका में गुलामकादीर कादरी, हरिवांशराय पथरोड़, विजय पाटीदार, जयसिंह सोलंकी, संतोष श्रीवास्तव, सुंदरलाल भादविया, कमल खोईवाल, योगेंद्र नरवरिया थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सहसंयोजक हेमंत माथुर ने किया व आभार कपिल शर्मा ने माना।
विजेता टीम के लिए नकद राशि की घोषणा
अतिथयों ने विजेता टीमों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोहन गुर्जर द्वारा 6 हजार रुपये, नपाध्यक्ष मधु शोभावत द्वारा 5 हजार रुपये, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष डॉ. नरेंद्रसिंह राजावत द्वारा 2221 रुपये देने की घोषणा की गई। अतिथियों द्वारा की गई नगद राशि की घोषणा से प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये हो गया है। इसी प्रकार गौरव जैन द्वारा 3 हजार रुपये देने की घोषणा की गई, जिसके चलते द्वितीय पुरस्कार 7777 रुपये हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो