scriptअगर हम साथ नहीं आएं तो हमारा भविष्य खत्म हो जाएगा | If we do not come together then our future will end | Patrika News

अगर हम साथ नहीं आएं तो हमारा भविष्य खत्म हो जाएगा

locationउज्जैनPublished: Jan 07, 2019 12:32:56 am

Submitted by:

Lalit Saxena

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का युवक-युवती का परिचय सम्मेलन रविवार को नगर में स्थित चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर हुआ।

patrika

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का युवक-युवती का परिचय सम्मेलन रविवार को नगर में स्थित चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर हुआ।

नागदा. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का युवक-युवती का परिचय सम्मेलन रविवार को नगर में स्थित चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर हुआ।
उपस्थितों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा जब तक क्षत्रिय एकजुट नहीं हो जाते समाज के विकास व उत्थान का कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो सकता। उपस्थित अतिथियों ने समाज में चल रही कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में 8 युवक-युवतियों का विवाह तय हुआ। इससे अभिभावकों के चेहरे पर हर्ष की लहर छा गई। सम्मेलन में रतलाम, जावरा, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर, धार आदि जिले के समाजजन शहर पहुंचे। सम्मेलन के दौरान 22 युवतियों ने मंच से परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान समाज की क्षत्रिय परिचय दर्पण पत्रिका का विमोचन हुआ। पत्रिका में 250 विवाह योग्य युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्रकाशित की गईं।
कार्यक्रम में यह रहे अतिथि
अतिथि पूर्व कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, रामसिंह शेखावत, जगन्नाथसिंह जादौन (राजगढ़), सुरेशसिंह चावड़ा (रतलाम), लक्ष्मणसिंह शेखावत, नारायणसिंह चिकलाना, कृष्णा चौहान (रतलाम), पुष्पा भदौरिया रहे। अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी भेरूसिंह चौहान ने किया। सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम संयोजक व महासभा की प्रदेश महामंत्री हेमलता तोमर के नेतृत्व में किया गया। अतिथियों का स्वागत महासभा के पदाधिकारी भगवानसिंह डोडिया, गिरधारीसिंह शेखावत, धर्मेंद्रसिंह डोडिया, राजेंद्रसिंह झाला, बजरंगसिंह चौहान, गजराजसिंह पंवार, जितेंद्रसिंह पंवार, प्रदीपसिंह सोलंकी, संगीता तोमर, मंजुकुंवर डोडिया आदि ने किया।
कुरीतियों के विरोध करने पर सम्मान
समारोह में समाज के राजेंद्रसिंह गोयल (रतलाम जिलाअध्यक्ष) को सम्मानित भी किया गया। गोयल ने अपनी पत्नी के देवलोकगमन होने पर मृत्युभोज नहीं करवाते हुए केवल ब्राह्मण भोज आयोजित किया व 1 लाख 21 हजार रुपए समाज के उत्थान के लिए भेंट किए। राजेंद्रसिंह शेखावत, धर्मवीरसिंह भाटी, शैलेंद्रसिंह पंवार, उपमा चौहान, राजकुमारी दीखित, लीला परिहार, प्रदीपसिंह राठौर, जगदीशसिंह शेखावत, जीवनसिंह डोडिया, जितेंद्रसिंह राठौर, वीरभद्रसिंह सोलंकी, मंगलसिंह पंवार, सुरेशसिंह सिसौदिया, देवीसिंह राठौर, मनोहरसिंह चैहान, शैलेंद्रसिंह देवड़ा, जोजनसिंह डाबी, सुमेरसिंह सिसौदिया, मांगूसिंह राठौर, गोरधनसिंह राठौर, कमलसिंह पंवार, मानसिंह तोमर आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो