उज्जैन

उज्जैन-जावरा मार्ग से गुजर रहे तो हो जाए सावधान! यहां है जान का खतरा

मवेशियों को खदेड़कर वाहन चालक आगे बढ़ते है

उज्जैनAug 20, 2018 / 12:32 am

Lalit Saxena

movement,trouble,nagda news,stray cattle,100 meters,

नागदा. आवारा मवेशियों की परेशानी रहवासी क्षेत्रों के साथ उज्जैन जावरा बायपास मार्ग पर भी दिखने लगी है। मार्ग का आलम यह है, कि १०० मीटर के दायरे में दर्जनों की संख्या में मवेशियों का डेरा जमा हुआ है। इनकी तादत मार्ग से गुजरने वाले वाहन रोकना पड़ रहा है। विडंबना यह भी है, कि भारी वाहन चालक मवेशियों को खदेड़कर गाड़ी को आगे बढ़ा रहे है।
मवेशियों की परेशानी के चलते मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, तो दूसरी ओर वाहनों की भिंड़ंत की परेशानी भी बढ़ रही है। परेशानी यही समाप्त नहीं हो जाती, शहर के प्रमुख मार्गों पर भी मवेशियों का आंतक व्याप्त है। मवेशियों का समूह सड़कों पर कब्जा जमाए बैठा है। बता दें, कि बीते दिनों मवेशियों के आंतक से परेशान ग्राम पारदी के सैकड़ों किसान उज्जैन कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। जहां पर परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक शिकायती पत्र सौंपा था।
उज्जैन जावरा मार्ग पर डटे मवेशी-शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों का जत्था अब उज्जैन जावारा बायपास मार्ग पर डेरा जमाकर बैठने लगा है। मार्ग पर प्रति १०० मीटर के दायरे में दर्जनों की तादत में मवेशियों की बसाहट हो गई है। मवेशियों का समूह इस कदर बैठा रहता है, कि वाहनों के संकेतकों का उन पर कोई असर नहीं होता है। सबसे अधिक परेशानी मार्ग से उज्जैन पहुंचने वाले कावड़ यात्रियों को आ रही है। यात्रियों के समूहों को मवेशियों की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। मवेशियों का समूह सबसे अधिक परेशानी सब्जी मंडी क्षेत्र, जवाहर मार्ग, रेलवे स्टेशन चौराहा, पुराना बस स्टैंड चौराहा, महिदपुर रोड पर डेरा जमाए बैठे रहते हैं।
चंबल तट पर
बनेगी गोशाला
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय के अनुसार शहर में आवारा मवेशियों की तादात दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान में नगर पालिका के पास कोई पर्याप्त स्थान या गोशाला उपलब्ध नहीं होने के कारण किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि सड़कों पर जमे मवेशियों को नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सड़कों से उठाकर रहवासी क्षेत्रों से खदेड़ा जा रहा है। नगर पालिका द्वारा पूर्व में चंबल तट के समीप गोशाला निर्माण के लिए भूमि देखी गई है। भूमि के दस्तावेजों का निरीक्षण कर कार्रवाई शुरु किए जाने की योजना है।
&मवेशियों की परेशानी को लेकर बीते दिनों शहर की कुछ महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा था। उन्हें आश्वस्त किया गया था, कि आगामी दिनों में शहर के मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। शहर में आवारा मवेशियों की तादात दिनों दिन बढ़ती देखी जा रही है। वर्तमान में नगर पालिका के पास कोई पर्याप्त स्थान या गोशाला उपलब्ध नहीं होने के कारण किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अशोक मालवीय, अध्यक्ष, नगर पालिका

Home / Ujjain / उज्जैन-जावरा मार्ग से गुजर रहे तो हो जाए सावधान! यहां है जान का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.