scriptअभयपुर नाला और निपानिया डैम में बहे युवक ऐसे बह गए थे | In Abhaypur Nala and Nipania Dam, the youths were swept away | Patrika News

अभयपुर नाला और निपानिया डैम में बहे युवक ऐसे बह गए थे

locationउज्जैनPublished: Sep 17, 2019 12:27:41 am

Submitted by:

rajesh jarwal

15 घंटे बाद मिला युवक का शव, पीएम जिला अस्पताल में किया गया

 In Abhaypur Nala and Nipania Dam, the youths were swept away

15 घंटे बाद मिला युवक का शव, पीएम जिला अस्पताल में किया गया

शाजापुर. समीपस्थ ग्राम अभयपुर में नाला पार करते समय बहे युवक का शव सोमवार सुबह नाले में मिला, जिससे ग्रामीण और एनडीआरएफ की टीम की मदद से बाहर निकाला गया। पीएम जिला अस्पताल में किया गया।
बता दें कि रविवार शाम 5 बजे के लगभग ग्राम अभयपुर निवासी देवकरण पिता मोहनलाल (35) मवेशी चराकर घर जा रहा था। इस दौरान अभयपुर का नाला पार करते समय व तेज बहाव के कारण वह संतुलन खो बैठा और साइकिल सहित पानी बह गया। जब लोगों ने युवक को बहते देखा तो शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक काफी दूर तक निकल चुका था। तब से ही रेस्क्यू कर देवकरण की तलाश नाले में की जा रही थी। रविवर को देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने युवक की खोजबीन की लेकिन युवक का पता नहीं लगा था। सोमवार सुबह पुन: रेस्क्यु शुरू किया गया। जिसके बाद सुबह ८ बजे के लगभग युवक शव नाले में मिला। जिसे पीएम के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से शव परिजनों को सौंप दिया।
डूबने से तीन दिन में हुई तीन मौतें
जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान है। ऐसे में आए दिन पानी बहने के हादसे सामने आ रहे हैं, जिससे उसकी मौत हो रही थी। बीते तीन दिन की बारिश में जिले में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद जान जोखिम में डालकर तेज बहाव से लोगों को गुजरना जारी है। तेज बहाव में नदी नाले पार नहीं करने को लेकर कलेक्टर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत भी जिलेवासियों को अपील कर चुके हैं। बता दें कि १४ सितंबर को बेरछा थानांतर्गत पलासीसोन निवासी विक्रमसिंह (३५) वर्ष सुबह अपने ग्राम पलासीसोन से बेरछा जा रहा था, रास्ते में नाला पार करते समय बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसी दिन मो. बड़ोदिया के निपानिया डैम में रामबाबू पिता मांगीलाल मालवीय (22) निवासी नई कालोनी अपने अन्य साथियों के साथ नहाने गया था। जहां वह डूब गया था। जिसका शव दो दिन बाद सोमवार को डैम से निकाला गया। इसी प्रकार रविवार को ग्राम अभयपुर निवासी देवकरण पिता मोहनलाल (35) मवेशी चराकर घर जा रहा था। रास्ते में नाला पार करते समय बह गया। जिसका शव सोमवार को निकाला गया।
इधर, डैम में बहे युवक की भी लाश मिली
मो.बड़ोदिया. शनिवार को निपानिया डैम में नहाते समय रामबाबू (२२) पिता मांगीलाल मालवीय निवासी नई कॉलोनी बह गया था। थाना पर सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम शाजापुर को अवगत कराया। रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस बल ने मोटरबोट के माध्यम से निपानिया डैम में शनिवार से ही रामबाबू को तलाश रही थी। सोमवार सुबह 10 बजे रामबाबू की लाश डैम से मिली। थाना मो. बड़ोदिया ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पीएम कर लाश परिजनों को सौंप दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो