scriptकान्हा की बाल लीलाओं को निहारेंगे भक्त, जन्माष्टमी पर मंदिरों में गूंजेंगे जयकारे | In the city of Mahakal, there will be a spurt of Krishna birth anniver | Patrika News

कान्हा की बाल लीलाओं को निहारेंगे भक्त, जन्माष्टमी पर मंदिरों में गूंजेंगे जयकारे

locationउज्जैनPublished: Aug 21, 2019 10:36:16 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

महाकाल की नगरी में दो दिनों तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रहेगी। गोपाल मंदिर और सांदीपनि आश्रम में २३ तथा इस्कॉन मंदिर में २४ अगस्त को लड्डू गोपालजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

In the city of Mahakal, there will be a spurt of Krishna birth anniversary for two days

महाकाल की नगरी में दो दिनों तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रहेगी। गोपाल मंदिर और सांदीपनि आश्रम में २३ तथा इस्कॉन मंदिर में २४ अगस्त को लड्डू गोपालजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

उज्जैन. महाकाल की नगरी में दो दिनों तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रहेगी। गोपाल मंदिर और सांदीपनि आश्रम में २३ तथा इस्कॉन मंदिर में २४ अगस्त को लड्डू गोपालजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। श्रीद्वारकाधीश धाम गोपाल मंदिर में २३ अगस्त की शाम 6 बजे पट बंद होंगे और रात १२ बजे जन्म आरती होगी। पुजारी श्रीराम पाठक ने बताया झांकियां सजेंगी और रात में भगवान का अभिषेक-शृंगार किया जाएगा। 27 अगस्त को बच्छ बारस पर द्वारकाधीश के दरबार में मटकी फोड़ कार्यक्रम होगा। इस दिन दोपहर 12 बजे दही मटकी फोड़ी जाएगी।

सांदीपनि आश्रम में २३ को जन्माष्टमी
सांदीपनि आश्रम के मुख्य पुजारी रूपम व्यास ने बताया भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि 23 अगस्त को जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मंदिर में स्वर्ण द्वारकापुरी का निर्माण किया जाएगा एवं आकर्षक विद्युत एवं फूलों से सज्जा की जाएगी। रात 11.30 बजे गोपालजी का अभिषेक-पूजन कर रात 12 बजे भगवान की महाआरती की जाएगी और 24 अगस्त को नंद महोत्सव का आयोजन होगा।

इस्कॉन में तीन दिन जन्माष्टमी पर्व
इस्कॉन मंदिर में 23 से 25 अगस्त तक महामहोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय शाकाहारी व्यंजन उत्सव विशेष रहेगा। 56 भोगों के अतिरिक्त विदेशों में जो व्यंजन अर्पित किए जाते हैं, उनकी प्रदर्शनी लगेगी। इच्छुक श्रद्धालु उसे खरीदकर आनंद ले सकेंगे। पीआरओ पंडित राघवदास ने बताया इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। झांकियां सजेंगी। प्रतिदिन रात 8 बजे भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अमोल भक्त प्रभु के निर्देशन में होगा। साथ ही यहां किड्स और सेल्फी जोन बनाए जाएंगे।

आज निकलेगी वाहन रैली, कल भव्य चल समारोह
जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व 22 अगस्त को यादव अहीर समाज द्वारा छोटे गोपाल मंदिर टॉवर से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। वहीं 23 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण को पालकी में विराजमान कर हजारों लोग ढोल नगाड़ों के साथ भव्य चल समारोह में शामिल होंगे। जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव एवं नगर अध्यक्ष नारायण यादव ने बताया समाज के युवाओं द्वारा गुरुवार सुबह 11 बजे छोटे गोपाल मंदिर टॉवर से वाहन रैली निकाली जाएगी, जो चामुंडा माता, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, इंदौरगेट होते हुए हरिफाटक ब्रिज के नीचे स्थित हाट बाजार स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगी। 23 अगस्त को सुबह 10 बजे छोटे गोपाल मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण को पालकी में विराजमान कर भव्य जुलूस के रूप में समाजजन निकलेंगे।

सिंधी समाज मनाएगा जन्माष्टमी
इंदिरानगर सिंधी समाज एवं सिंधु युवा मंडल के तत्वावधान में जन्माष्टमी एवं छठी पर्व मनाया जाएगा। अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जेठवानी ने बताया 23 अगस्त को रात 9 से 12 बजे तक महिला मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। युवा मंडल द्वारा कृष्ण-सुदामा नाट्य प्रस्तुति होगी। जीएल जेठवानी ने बताया २८ अगस्त को छठी पर्व शाम 6 से रात 8 बजे तक मनाया जाएगा।

नारायणा धाम में भागवत कथा
कृष्ण सुदामा मंदिर नारायणा धाम में २३ अगस्त को जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। केसरसिंह पटेल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे ध्वजारोहण राहुल आंजना मित्रमंडली द्वारा किया जाएगा। संगीतमय भागवत कथा का आयोजन साध्वी मंगलादेवी ओंकारेश्वर द्वारा की जाएगी। धर्म यात्रा 23 अगस्त को सुबह 9 बजे से इस्कॉन मंदिर उज्जैन से नारायणा धाम पहुंचेगी।

बलराम जयंती पर 101 दीपों से हुई महाआरती
धाकड़ समाज के आराध्य देव धरणीधर (हलधर) के जन्मोत्सव पर अभा धाकड़ महासभा द्वारा बुधवार शाम 6 बजे दानीगेट स्थित धाकड़ समाज की धर्मशाला में 101 दीपों से भव्य आरती की गई। समाज के प्रदेश महामंत्री लोकेंद्र मेहता ने बताया बलराम जयंती पर किरार, धाकड़, नागर, मालव आदि उप वर्गीय जन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। धाकड़ महासभा की नेत्री रेखा मेहता सहित अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो