उज्जैन

राष्ट्रीय अधिवेशन: रातोंरात बदल गई स्टेशन की सूरत

दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आ रहे आला अधिकारियों से रातोंरात बदली स्टेशन की सूरत

उज्जैनSep 16, 2019 / 11:21 pm

Lalit Saxena

दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आ रहे आला अधिकारियों के खौफ से रातोंरात बदली स्टेशन की सूरत

उज्जैन. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन उज्जैन में 17 व 18 सितंबर को होना है। रेलवे के आला अधिकारी इसमें शामिल होंगे। इसे देखते हुए स्टेशन पर दिन-रात अवैध रूप से घूमने वाले वैंडर अचानक भूमिगत हो गए। यहां जो वैध वेंडर हैं, उन्हें अलग से पहचान पत्र दिए जा रहे हैं, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आ रहे आला अधिकारियों के खौफ से स्टेशन की सूरत रातोंरात बदल गई। मवेशी हट गए, परिसर दुल्हन सा सजा है, ट्रैक ओर प्लेटफॉर्म चकाचक हैं। यात्रियों से भीख मांगकर परेशान करने वाले बाबा और अर्धविक्षिप्त भी नदारद हैं। चारों तरफ झंडे और स्वागत के बैनर नजर आ रहे हैं।

आम दिनों में स्टेशन पर अवैध रूप से चाय व नाश्ता लेकर सभी प्लेटफॉर्म पर आने वाली गाडिय़ों में बेखौफ चढऩे वाले वैंडर सोमवार को नजर नहीं आए। ये अवैध वैंडर रेलवे के वैध वैंडरों से आए दिन विवाद करते हैं और पुलिस की निगाह के सामने ही खुले तौर पर अपना धंधा करते हैं, लेकिन कभी किसी को रोका नहीं गया। रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर आरपीएफ के सामने ही ट्रेन में खुलेआम सामान बेचते हैं। यहां तक कि शहर से निकलने वाली हर गाड़ी में अवैध वेंडरों की भरमार देखी जा रही थी। पुलिस की निगाह के बीच इनका धंधा फलफूल रहा था। लेकिन राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए शहर आने वाले रतलाम मंडल व अन्य बड़े अधिकारियों के कारण रविवार शाम से ही इन सभी अवैध वैंडरों को यहां से रफूचक्कर कर दिया गया और वैध वैंडरों को नए पहचान पत्र जारी कर दिए गए।

रेलवे को निजी हाथों में न सौंपे सरकार- राघवैया
पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की राष्ट्रीय इकाई नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन का दो दिवसीय २९वां राष्ट्रीय अधिवेशन १७ सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सोमवार को इंदौर बायपास रोड स्थित निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में महामंत्री डॉ एम. राघवैया ने कहा कि हम सरकार से यही अपेक्षा कर रहे हैं कि वह रेलवे को निजी हाथों में न सौंपे। इसकेअलावा हमारी अन्य कई मांगें हैं, जिन्हें अधिवेशन के दौरान रखी जाएंगी। इन मांगों में प्रमुख रूप से पेंशन, वेतन, लोको पायलट को ग्रेड पे के साथ सातवें वेतन आयोग पेंशन मेट्रिक्स देना, टेक्निशियन ग्रेड के पदों को ग्रेड 1 के साथ मर्ज करना सहित अन्य मांगों पर विचार मंथन किया जाएगा।

ये रहेंगे अतिथि

शाखा सचिव बीएल सूर्यवंशी ने बताया आयोजन में सांसद अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव रेड्डी, महापौर मीना जोनवाल सहित रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके यादव, महाप्रबंधक अनिल गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक रतलाम आरएन सुनकर एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन में रेल मंत्री पीयूष गोयल के भी आने की संभावना है। संघ के महामंत्री जेजी माहुरकर विभिन्न सत्रों में रेलकर्मियों को संबोधित करेंगे। युवा एवं महिला सम्मेलन का आयोजन भी होगा। 17 सितंबर को विभिन्न कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बाद दोपहर 3 बजे भव्य स्वागत रैली निकाली जाएगी, जो सभा स्थल से नीलगंगा रेलवे परिसर प्लेटफॉर्म नं. 8 माधवनगर पर समाप्त होगी। यहां विशाल आमसभा होगी। 18 सितंबर को सुबह 9 बजे युवा सम्मेलन होगा। 11 बजे महिला सम्मेलन में महिला रेलकर्मियों के उद्बोधन होंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.