script12 सितंबर से शुरू होंगी यह ट्रेनें, सामान्य श्रेणी के लिए भी कराना होगा रिजर्वेशन | indian railways will run new special trains from 12 september | Patrika News

12 सितंबर से शुरू होंगी यह ट्रेनें, सामान्य श्रेणी के लिए भी कराना होगा रिजर्वेशन

locationउज्जैनPublished: Sep 07, 2020 11:43:40 am

Submitted by:

Manish Gite

इंदौर से दो जोड़ी गाड़ियों का परिचालन 12 से, सामान्य श्रेणी के लिए भी कराना होगा रिजर्वेशन, एक घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन, मास्क लगाना जरूरी

train.png

meerut

 

उज्जैन. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से दो जोड़ी स्पेशल गाडिय़ां एवं रतलाम मंडल के नागदा-उज्जैन होते हुए जयपुर मैसूर जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। 12 सितंबर से 80 गाड़ियों का परिचालन किया जाना है, उनमें से रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से भी दो जोड़ी स्पेशल गाडिय़ां एवं एक जोड़ी गाड़ी जयपुर मैसूर स्पेशल के रूप में चलेगी।

 

इंदौर हावड़ा 12 सितंबर को इंदौर से प्रति शनिवार, मंगलवार एवं गुरुवार को चलकर देवास, उज्जैन, शुजालपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार प्रति सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को हावड़ा से चलकर शुजालपुर, उज्जैन एवं देवास होते हुए इंदौर पहुंचेगी। इसका दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, खुरई, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना, मानिकपुर, डभौरा, शंकरगढ़, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं, भभुआ रोड, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, गया जं, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो जं, धनबाद जं, आसनसोल मेन, दुर्गापुर, बर्धमान स्टेशनों पर ठहराव होगा।

 

इन सभी स्टेशनों पर गाडिय़ों के आगमन-प्रस्थान समय पूर्व में नियमित रूप से परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 12911/12912 क्षिप्रा एक्सप्रेस के अनुसार ही रहेगी। इस गाड़ी में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, १२ स्लीपर एवं ४ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

 

नई-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस भी चलेगी

गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 12 सितंबर से प्रतिदिन नई दिल्ली से १० बजे चलकर नागदा, उज्जैन, देवास होते हुए 11.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02415 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल 13 सितंबर को इंदौर से 4.35 बजे चलकर देवास, उज्जैन एवं नागदा होते हुए दूसरे दिन प्रात: 06.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।


इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उज्जैन, नागदा, विक्रमगढ़, आलोट, चौमहला, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना जं, भरतपुर, मथुरा जं, एवं निजामुद्दीन स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इस गाड़ी में एक फस्र्ट एसी, एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 12 स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे। उक्त सभी स्टेशनों पर गाडिय़ों के आगमन प्रस्थान समय पूर्व में नियमित रूप से परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 12416/12415 नई दिल्ली इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस के अनुसार ही रहेगी।

 

 

 

train1.jpg

जयपुर-मैसूर 14 सितंबर से चलेगी

गाड़ी संख्या 02976 जयपुर मैसूर स्पेशल एक्सप्रेस 14 सितंबर से प्रति सोमवार एवं बुधवार को जयपुर से 7.35 बजे चलकर नागदा, उज्जैन होते हुए तीसरे दिन 3.30 बजे मैसूर जं पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में मैसूर जयपुर स्पेशल सुपरफास्ट 17 सितंबर से अगले आदेश तक मैसूर से प्रति गुरुवार-शनिवार को 10.40 बजे चलकर उज्जैन, नागदा होते हुए तीसरे दिन 6.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।

 

इसका दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जं, बैतुल, पांडुरना, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रंपुर, बल्ललहारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, मंचिर्याल, काजीपेट, काचीगुड़ा, मेहबूब नगर, गुंटकल, अनंतपुर, हिंदूपुर, बंगलोर कैंट, केएसआर बेंगालूरू एवं मंड्या स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इसमें एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे।

 

indian_railways_500_train.jpg

सामान्य श्रेणी के लिए भी लेना होगा आरक्षण

उक्त सभी गाडिय़ां कोविड-19 के कारण पूरी तरह आरक्षित रहेगी। सामान्य श्रेणी के लिए भी आरक्षण कराने के बाद ही यात्रा की जा सकती है। यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी रहेगा। स्टेशन एवं ट्रेन में कोविड-19 प्रोटोकॉल को मानना अनिवार्य रहेगा। वेटिंग वाले यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को गाड़ी आगमन से 90 मिनट पूर्व स्टेशन पहुंचना होगा। यात्रियों को गंतव्य स्टेशन वाले राज्य में लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल को मानना अनिवार्य रहेगा। सभी गाडिय़ों में 10 सितंबर से आरक्षण की सुविधा शुरू होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो