scriptvideo : हमसफर उज्जैन आई तो सांसद ने बांटी मिठाई… | Indore-Lingampalli express train launched | Patrika News

video : हमसफर उज्जैन आई तो सांसद ने बांटी मिठाई…

locationउज्जैनPublished: May 26, 2018 01:42:35 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस हमसफर ट्रेन का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इंदौर से चलकर यह ट्रेन जब उज्जैन पहुंची

patrika

railway station,launch,ujjain news,mp chintamani malviya,Hamsafar train,

उज्जैन. इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस हमसफर ट्रेन का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इंदौर से चलकर यह ट्रेन जब उज्जैन पहुंची तो सांसद चिंतामणि मालवीय सहित अन्य नेतागण रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन के पायलट तथा गार्ड को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।

ट्रेन का यह पहला सफर
बगैर किसी शोर-शराबे के इंदौर से हैदराबाद के लिए अपनी पहली यात्रा पर शनिवार को रवाना हुई। ट्रेन का पहला सफर होने के कारण उज्जैन में स्वागत किया गया। उक्त ट्रेन 19315 साप्ताहिक हमसफर ट्रेन शनिवार को सुबह १० बजे उज्जैन आई व शाम 6.55 बजे सूरत पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का स्टॉप लेकर शाम 7 बजे आगे बढ़ जाएगी। रविवार सुबह 11 बजे वाड़ी पर स्टॉप लेगी। यह ट्रेन रविवार को दोपहर 1.45 बजे लिंगमपल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का न्यूनतम किराया 1800 रुपए के करीब है। इंदौर से शुक्रवार रात तक ट्रेन में करीब 350 से अधिक रिजर्वेशन हो चुके थे।

रविवार रात होगी वापसी
लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 19316 रविवार को वापसी में रात 9.20 बजे लिंगमपल्ली से रवाना होगी। रात 12.35 बजे वाड़ी में 5 मिनट का स्टॉप लेकर 12.40 बजे रवाना होगी। अगला स्टॉप सूरत में सोमवार दोपहर 3.42 बजे लेगी। मंगलवार रात 1.35 बजे यह ट्रेन इंदौर पहुंचेगी।

यह रहेगा रूट
यह ट्रेन उज्जैन, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वासी रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर, गुलबारगा, विकराबाद होते हुए इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन का मेंटनेंस इंदौर में ही होगा। ट्रेन में कुल 18 कोच हैं, जिसमें 16 एसी व 2 बेट्री कोच शामिल हैं। ट्रेन रविवार को दोपहर 1.45 बजे लिंगमपल्ली पहुंचेगी।

इसलिए हुई देरी
चुनाव की वजह से ट्रेन का शुभारंभ इंदौर-पुरी हमसफर ट्रेन के साथ ही होना था, लेकिन 12 मई को कर्नाटक चुनाव होने की वजह से इसे टाल दिया गया था। यह ट्रेन कर्नाटक के कुछ स्टेशनों से होकर गुजरेगी और वहां उस दौरान आचार संहिता लगी हुई थी। ट्रेन की घोषणा लोकसभा अध्यक्ष व सांसद सुमित्रा महाजन द्वारा की जाने वाली थी, जिस वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इस ट्रेन को पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत शनिवार को इंदौर से रवाना किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो