गर्मी होगी छू...सिर्फ एक ही यूनिट कर देगी सारे कमरों को ठंडा
उज्जैनPublished: May 18, 2023 02:12:25 am
सेंट्रलाइज्ड एसी या कूलिंग सिस्टम लगाकर ऑफिस और घर को रखें कूल-कूल


सेंट्रलाइज्ड एसी या कूलिंग सिस्टम लगाकर ऑफिस और घर को रखें कूल-कूल
उज्जैन. गर्मी ने सभी के हाल बेहाल कर रखे हैं। कूलर-पंखे भी हांफने लगे हैं। दोपहर से लेकर देर रात तक गरम थपेड़े जीना दुश्वार कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए क्यों न कुछ ऐसा किया जाए, जिससे घर के सभी कमरे कूल-कूल हो जाएं। इसके लिए छत पर सिर्फ एक ही यूनिट लगाकर सारे कमरों को ठंडा रखा जा सकता है। एसी कूलर की यूनिट इंस्टालेशन करने वाले संतोष बोडाना ने कहा कि घर हो या ऑफिस, केपेसिटी के अनुसार मशीन लगाई जा सकती है। यह मशीन छत पर फिक्स होती है। यहां से डक्ट्स (सीलिंग में लगी जालियां) के माध्यम से अलग-अलग कमरों या हॉल में ठंडी हवा को भेजा जाता है।
मॉल या बड़े मंदिरों में लगा रहता है
अक्सर मॉल और बड़े मंदिरों या दफ्तरों में देखा होगा कि हर कमरे में एसी या कूलर नहीं लगाया होता है। वहां सीलिंग में वेंट लगे होते हैं, जिससे ठंडी हवा बाहर आ रही होती है। इसे सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम कहा जाता है। इस यूनिट को घरों में लगाने का खर्च कितना आता है अथवा कूलिंग सिस्टम लगाना सही है, यह जानना भी आवश्यक है।
बड़ा एरिया करता है कवर
छत पर कूलिंग सिस्टम लगाने के बाद उस एक ही को सेंट्रल यूनिट बनाकर सारे कमरों में सप्लाई दे दी जाती है, जिससे हर कमरे में एसी या कूलर लगाने की जरूरत नहीं होती। यह सिस्टम वहां सफल हो सकता है, जहां का एरिया बड़ा हो या अधिक कमरों वाले घर हों।