उज्जैन

जनआशीर्वाद यात्रा: मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

आज शाम को नागदा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

उज्जैनSep 17, 2018 / 01:08 am

Lalit Saxena

आज शाम को नागदा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

नागदा. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज शहर पहुंच रहे हैं। इसके लिए सारी तैयारियां कर पूर्ण कर ली गई हैं। खासतौर पर एससी/एसटी एक्ट को लेकर प्रदेश में चल रहे सपाक्स और करनी सेना के विरोध को देखते हुए प्रशासन तरह से अलर्ट दिखाई पड़ रहा है, हांलाकि प्रदेश के दूसरे शहरों की तरह सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने करनी सेना और सपाक्स के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर पहले ही समझाइश दे दी गई है।
बावजूद सीएम की सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के आल अधिकारियों की मौजूदगी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर होगी। इधर सुरक्षा के अलावा प्रशासन द्वारा उन मार्गों को भी ठीक करवाया गया है। जिस मार्ग से मुख्यमंत्री का रथ गुजरेगा।
नपा ने मार्ग के गड्ढों को भरवाकर सड़क की मरम्मत की गई है। वहीं सड़कों को छूने के लिए बेताब हो रहे बिजली के तारो को खींचने के अलावा मार्ग में आने वाले उन पेड़ों की छटाई का काम पूरा कर लिया गया है। जो यात्रा में बाधा बन सकते थे। वही सीएम को शहर साफ सुथरा दिखाई पड़े इसके लिए नपा द्वारा सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने का काम युुद्ध स्तर पर जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा शाम 7 बजे के करीब बायपास रोड स्थित नवीन बस स्टैंड से रुद्राक्ष होटल होते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से नगर में प्रवेश करेगी। जो पुराना ओवर ब्रिज, कोटा फाटक , प्रकाश नगर होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंचेगी। जहां सीएम शाम करीब 7.30 बजे बस स्टैण्ड पर आयोजित सभा को संबोधित करने के पश्चात जवाहर मार्ग, एमजी मार्ग, चंबल मार्ग, खाचरौद नाका होते हुए खाचरौद के लिए रवाना हो जाएंगे।
इसके पूर्व सीएम की अगवानी विधायक दिलीपसिंह शेखावत सहित शहर एवं क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा की जाएगी।
जनआशीर्वाद यात्रा का बहिष्कार करें: क्षत्रिय महासभा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों आरक्षण को लेकर दिए बयान पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के विरोध दर्ज करवाते हुए सीएम से माफी मांगने की मांग की है। महासभा के राष्ट्ीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान ने मामले मे प्रेस बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों सार्वजनिक सभा में सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लोगों का अपमान करते हुए यह कहा गया था कि प्रमोशन में आरक्षण शिवराज सिंह के जिंदा रहते हुए कोई मायके लाल समाप्त नहीं कर सकता है। चौहान ने बयान को लेकर मुख्यमंत्री से पूछा है कि प्रदेश के सामान्य और पिछड़ा वर्ग क्या भाजपा के वोट नहीं देते जो सीएम इस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं। चौहान ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा संशोधित किए गए एट्रोसिटी एक्ट को भी काला कानून बताते हुए सवर्णों और पिछड़ों को एक्ट का पुरजोर विरोध करने का आह्वान किया है। साथ ही सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग से अनुरोध किया है कि जब तक मुख्यमंत्री अपने आरक्षण वाले बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक सीएम के कार्यक्रमों का बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
रात्रि विश्राम करेंगे
सीएम शिवराज सिंह चौहान खाचरौद में रात करीब 10 बजे सभा को संबोधित करने के बाद पुन: नागदा लौट आएंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह सीएम भोपाल के लिए रवाना होंगे। इसके पहले सीएम शहर के प्रमुख लोगों और बुद्धिजनों से चर्चा भी कर सकते हैं।

Hindi News / Ujjain / जनआशीर्वाद यात्रा: मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.