script18 और 19 दोनों दिन मनेगी जन्माष्टमी, आज रात से लगेगी अष्टमी तिथि, जानिये क्या कहते हैं एमपी के पंडित | Janmashtami will be celebrated on both the days 18 and 19 | Patrika News

18 और 19 दोनों दिन मनेगी जन्माष्टमी, आज रात से लगेगी अष्टमी तिथि, जानिये क्या कहते हैं एमपी के पंडित

locationउज्जैनPublished: Sep 14, 2022 03:26:16 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

जन्माष्टमी मध्यप्रदेश में 18 और 19 अगस्त दोनों दिन मनाई जा रही है.

janmstmi.jpg

उज्जैन. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मध्यप्रदेश में 18 और 19 अगस्त दोनों दिन मनाई जा रही है, तिथियों के हेरफेर के कारण प्रदेश में अधिकतर त्यौहार दो-दो दिन मनने लगे हैं, क्योंकि कोई तिथि लगने वाले दिन ही त्यौहार मना लेता है, तो कोई उदया तिथि के अनुसार त्यौहार मनाता है, वैष्णव संप्रदाय के लोग हमेशा उदया तिथि को मान्यता देते हैं, वहीं स्मार्त संप्रदाय द्वारा तिथि शुरू होने वाले दिन ही त्यौहार मनाया जाता है, चूंकि अष्टमी तिथि गुरुवार को रात 9 बजकर 21 मिनट से लग रही है, जो कि दूसरे दिन 19 अगस्त को रात 11 बजे तक रहेगी, इस कारण मध्यप्रदेश में दोनों दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

चूंकि मध्यप्रदेश प्रदेश में उज्जैन के पंडितों और वहां के पंचाग के अनुसार ही व्रत और त्यौहार मनाए जाते हैं, ऐसे में जहां प्रदेश में 18 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जा रही है, वहीं दूसरे प्रदेशों में 19 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाई जा रही है।

ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि तिथियों के चलते भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव इस वर्ष दो दिन मनाया जाएगा। धर्मशास्त्र के अनुसार अष्टमी तिथि की पूर्णता वाले दिवस (सप्तमी युक्त अष्टमी) पर व्रत की मान्यता है। इसके अनुसार जन्माष्टमी व्रत की परंपरा सप्तमी युक्त अष्टमी तिथि को इंगित करता है। इस बार अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9.21 बजे आरंभ हो जाएगी और अगले दिन 19 अगस्त को रात 11 बजे तक रहेगी। इस दृष्टि से गणितीय व शास्त्रीय अनुक्रम दोनों से गुरुवार को जन्माष्टमी मनाना शास्त्र सम्मत रहेगा। मथुरा, वृंदावन और द्वारका में ज्यादातर मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व 19 अगस्त को मनेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो