scriptअभी-अभी : उज्जैन में एक ही थाने के तीन पुलिस अधिकारी हुए लाइन अटैच | Just now: Three police officers in Ujjain got attached. | Patrika News

अभी-अभी : उज्जैन में एक ही थाने के तीन पुलिस अधिकारी हुए लाइन अटैच

locationउज्जैनPublished: Nov 30, 2019 08:49:28 pm

घट्टिया के ग्राम बिछड़ौद में ट्रस्ट के निर्माण के दौरान हटाई गईं थी प्रतिमा को लेकर गांववालों ने किया सात घंटे तक प्रदर्शन, टीआइ, एसआइ और एएसआइ को किया लाइन अटैच

dharna,Panna collector,ujjain crime nesws,todfod,pradarshan,TI line attach,Atikraman,sp sachin atulkar,ghattiya thana ujjain,ghattiya,

घट्टिया के ग्राम बिछड़ौद में ट्रस्ट के निर्माण के दौरान हटाई गईं थी प्रतिमा को लेकर गांववालों ने किया सात घंटे तक प्रदर्शन, टीआइ, एसआइ और एएसआइ को किया लाइन अटैच

उज्जैन/ बिछड़ौद. घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ौद में धार्मिक स्थल हटाए जाने को लेकर शनिवार को जमकर विवाद हुआ। नाराज ग्रामीणों ने प्रतिमाएं वापस रखने की मांग को लेकर सात घंटे तक प्रदर्शन किया। वहीं गांव में इस घटनाक्रम के चलते एसपी ने घट्टिया थाने के टीआइ, एसआइ और एएसआइ को एक साथ लाइन अटैच कर दिया। हालांकि टीआइ को हटाने के पीछे कार्यालयीन आदेशों का पालन नहीं करना बताया जा रहा है। इधर, दिनभर चले ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद ट्रस्ट और ग्रामीणों के बीच समझौता हो गया, जिसमें दोबारा से मंदिर निर्माण के साथ ही प्याऊ बनाई जाएगी।
बिछड़ौद में श्री जानकीलाल पटेल ट्रस्ट का पुस्तकालय और वाचनालय है। इससे सटा हुआ ही एक धर्मस्थल है। ट्रस्ट की आेर से निर्माण कार्य शुरू करने के चलते शुक्रवार को धर्मस्थल से प्रतिमाएं हटा दी गईं। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों को इसका पता चला तो वे नाराज हो गए। सुबह ९ बजे के करीब पूर्व सरपंच बाबूसिंह चौहान, पूर्व उपसरपंच दशरथसिंह चौहान, दीपांशु जैन, विष्णु जायसवाल, परमानंद शर्मा, मुरली शर्मा, संजय राठौर, अशोक राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण निर्माणाधीन ट्रस्ट के यहां पहुंच गए और दोबारा से धर्म स्थल बनाने व प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग करने लगे। विवाद बढ़ते देख घट्टिया थाना टीआइ अरविंद तांबे, एसआइ शोभाराम किरार व एएसआइ कन्हैयालाल मचार सहित दलबल के साथ पहुंचे और विवाद शांत करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण दोबारा से प्रतिमाएं स्थापित करने को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों का प्रदर्शन अपराह्न चार बजे तक चलता रहा। इस बीच घटना की जानकारी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंची। गांव में इतने घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन करने के चलते एसपी सचिन अतुलकर ने एसआइ शोभाराम किरार व एएसआइ कन्हैयालाल मचार को लाइन अटैच कर दिया। वहीं टीआइ तांबे को भी लाइन अटैच किया गया। घट्टिया में डीएल चौहान को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। गांव में शाम तक चले प्रदर्शन के बाद नए थाना प्रभारी चौहान, तहसीलदार शिवराम कनासे की उपस्थिति में ट्रस्ट और ग्रामीणों के बीच समझौता भी हो गया। इसमें ट्रस्ट की ओर से उसी स्थान पर मंदिर बनाने तथा एक प्याऊ बनाने को लेकर रजामंदी दी।
पन्ना कलेक्टर के दखल के बाद कार्रवाई
घट्टिया थाने के टीआइ, एसआइ और एएसआइ के लाइन अटैच के पीछे पन्ना कलेक्टर के दखल की भी गांव में चर्चा है। दरअसल ट्रस्ट से जुड़े व्यक्ति का बेटा पन्ना में कलेक्टर है। ग्रामीणों की भीड़ जमा होने और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहींं किए जाने से पन्ना कलेक्टर से शिकायत की गई। इस पर पन्ना कलेक्टर द्वारा उज्जैन एसपी से चर्चा की। बताया जा रहा है कि इसी के बाद एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए तीनों पुलिस अधिकारियों को लाइन अटैच कर दिया गया।
लापरवाही के चलते लाइन अटैच किया
घट्टिया टीआइ को कार्य में लापरवाही के चलते लाइन अटैच किया है। एसआइ और एएसआइ द्वारा ग्राम बिछड़ौद में हुए विवाद में ठीक से काम नहीं करने पर लाइन भेजा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो