कमलनाथ के साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय भी मौजूद थे। महाकाल मंदिर में करीब 20 मिनिट तक पूजा के बाद कमलनाथ कांग्रेस के नेताओं से मुलाक़ात करने पहुंचे। शहर में 12 बजे आम सभा रखी गई जिसमें वह महापौर और 54 वार्ड के पार्षद पद के लिए अपने प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
रेलवे यात्री ध्यान देंः 29 व 30 जून तक सभी ट्रेन में होने जा रहा है बदलाव
भगवान महाकाल के दरबार में पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव में जीत के लिए बड़े नेता हाजिरी दे रहे है। इससे पहले 22 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी उज्जैन आकर महाकाल की पूजा अर्चना की। उसके बाद ही बीजेपी चुनाव अभियान का श्री गणेश हुआ था। 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले भी कमलनाथ ने बाबा महाकाल की पूजा करके चुनाव अभियान की शुरूआत की थी।
सोमवार को सतना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, शिवराज ने ‘पैसे दो-काम लो’ की व्यवस्था बना दी है। हर चीज में भ्रष्टाचार है। मप्र को भ्रष्टाचार की राजधानी बना दिया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल के 70 साल के काम के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, अगर वह स्कूल गए होंगे तो वह स्कूल कांग्रेस ने ही बनाया है। कमलनाथ ने कहा, भले सतना का नाम स्मार्ट सिटी रखा दिया है, पर किसी भी दिशा से यह स्मार्ट सिटी नहीं दिखती। भाजपा की 18 साल से सरकार है, फिर भी ऐसे हालात हैं तो शिवराज किस बात पर वोट मांग रहे हैं। उनका सिर्फ मुंह चलता है। मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता।