उज्जैनPublished: Nov 04, 2021 08:18:39 pm
Shailendra Sharma
- राज्यपाल ने प्लांट पर चढ़ी धूल दिखाई तो गर्दन झुकाकर खड़े हो गए एसडीएम..
उज्जैन/नागदा. बीमा अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के रखरखाव में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत की नाराजगी का सामना करना पड़ा। अवलोकन के दौरान राज्यपाल गेहलोत को प्लांट पर धूल और अन्य कमियां नजर आ गई। उन्होंने बीमा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र माठे से कहा- क्या देख रहे हैं आप, कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है और ऐसी लापरवाही।