scriptकेडी गेट मार्ग चौड़ीकरण: रहवासियों ने अपने आशियाने तोडऩा शुरू किया | KD Gate road widening: Residents started demolishing their homes | Patrika News

केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण: रहवासियों ने अपने आशियाने तोडऩा शुरू किया

locationउज्जैनPublished: Jun 02, 2023 01:59:13 am

Submitted by:

Mukesh Malavat

कुछ व्यापारी दुकानें शिफ्ट करने में जुटे, निगम ने स्वयं निर्माण हटाने के लिए समय दिया

KD Gate road widening: Residents started demolishing their homes

कुछ व्यापारी दुकानें शिफ्ट करने में जुटे, निगम ने स्वयं निर्माण हटाने के लिए समय दिया

उज्जैन. केडी गेट मार्ग के चौड़ीकरण की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को कई निर्माणों पर निगम टीम ने निशान लगाए। इधर, बिना मुआवजे मार्ग चौड़ीकरण का विरोध के बीच कई रहवासियों ने स्वत: अपने मकान हटाना शुरू कर दिया है। साथ ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें शिफ्ट कर रहे हैं। नगर निगम ने अभी क्षेत्रवासियों को स्वेच्छा से निर्माण हटाने के लिए समय दिया है।
नगर निगम केडी गेट चौराहे से इमली तीराहे तक मार्ग का चौड़ीकरण कर रहा है। पूर्व में नोटिस बांटने के बाद भवनों के प्रभावित हिस्सों पर निशान भी लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को कई रहवासियों ने अपने हाथों से अपने मकान-दुकान के प्रभावित हिस्सा हटाए। चौड़ीकरण की कार्रवाई तेज करने के लिए शुक्रवार को क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। हालांकि नेपाल के प्रधानमंत्री के शहर आगमन के चलते निगम अमले के अन्य व्यवस्थाओं में व्यस्त रहने की संभावना भी है।
टूटते मकान बयां कर रहे इतिहास
केडी गेट से इमली तीराहा क्षेत्र काफी प्राचीन है। यहां कई मकान मिट्टी और लकड़ी के बने हुए थे। रहवासियों ने जब इन्हें तोडऩा शुरू किया तो वर्षों पुरानी बल्लियां, पटीये, फर्शियां आदि भी निकले। इनसे भवनों की प्राचीनता सामने आई।
चौड़ीकरण के विरोध में निकाला मशाल जुलूस
केडी गेट से इमली तिराहा के चौड़ीकरण से मुआवजा दिए बगैर जनता के मकान टूटने के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला। नयापुरा धानमंडी चौराहे से प्रारंभ हुआ मशाल जुलूस केडी गेट होते हुए जाट धर्मशाला इमली तिराहा पर पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में रहवासियों ने चौड़ीकरण का विरोध किया। मशाल रैली में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक भाटी, विक्की यादव, पार्षद सपना सांखला, भरतशंकर जोशी, महेश सोनी, सुदर्शन गोयल, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व रहवासी शामिल रहे।
जिनके पूरे मकान टूट रहे उनके रहने की व्यवस्था करें
केडी गेट से इमली तिराहा के चौड़ीकरण से मुआवजा दिए बगैर जनता के मकान टूटने के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला। नयापुरा धानमंडी चौराहे से प्रारंभ हुआ मशाल जुलूस केडी गेट होते हुए जाट धर्मशाला इमली तिराहा पर पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में रहवासियों ने चौड़ीकरण का विरोध किया। मशाल रैली में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक भाटी, विक्की यादव, पार्षद सपना सांखला, भरतशंकर जोशी, महेश सोनी, सुदर्शन गोयल, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व रहवासी शामिल रहे।
जिनके पूरे मकान टूट रहे उनके रहने की व्यवस्था करें
केडी गेट से इमली चौराहे तक सडक़ चौड़ीकरण मामले में शहर कांग्रेस ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसमें मां की गई कि चौड़ीकरण में जिनके पूरे मकान टूट रहे हैं, उनके रहने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही प्रभावित रहवासियों को कलेक्टर गाइड लाइन से मुआवजा देने जैसी मांगें रखीं। ज्ञापन सौंपने में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, महिला नेत्री नूरी खान, नेता प्रतिपक्ष रवि राय कई पार्षद व कांग्रेस नेता रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो