उज्जैनPublished: May 18, 2023 11:51:45 am
Ashtha Awasthi
सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम लगाकर ऑफिस और घर को रखें कूल-कूल
उज्जैन। गर्मी ने सभी के हाल बेहाल कर रखे हैं। कूलर-पंखे भी हांफने लगे हैं। दोपहर से लेकर देर रात तक गरम थपेड़े जीना दुश्वार कर रहे हैं। इससे निपटने के लिए क्यों न कुछ ऐसा किया जाए, जिससे घर के सभी कमरे कूल-कूल हो जाएं। इसके लिए छत पर सिर्फ एक ही यूनिट लगाकर सारे कमरों को ठंडा रखा जा सकता है।