उज्जैनPublished: Feb 20, 2023 01:01:32 pm
जितेंद्र सिंह चौहान
शिव ज्योति अर्पणम् में दीयों का वल्र्ड रेकॉर्ड बनवाने वाली गुजरात की कंपनी ने साझा की तैयारी, ऑडिट, विटनेस और ड्रोन से काउंटिग की फिर तय हुए 21 में से 18.82 लाख दीप प्रज्जवलित,
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर आयोजित शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम में १८ लाख ८२ हजार २२९ दीयों का वल्र्ड रेकॉर्ड बनाकर शहर ने नया कीर्तिमान रचा है। शिप्रा तट पर लगे २१ लाख दीपों में से १८.८२ लाख दीपों के जलने का विश्लेषण गुजरात (अहमदाबाद) की केमिस्ट कनेक्ट कंपनी ने किया। कंपनी इसके लिए चार तरह की योजना पर काम किया जिसमें दीपक लगाना, दीपों को ऑडिट फिर जले हुए दीपों की गवाही और वीडियोग्राफी से मिले आंकड़े का स्पेशल सॉफ्टवेयर से मिलान करना। कंपनी के सटीक विश्लेषण के बाद ग्रिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड ने मान्यता दी और एक नया रेकॉर्ड बन गया।