scriptKnow... how the world record of 21 lakh lamps was made in Ujjain | जानिए... कैसे बना उज्जैन में 21 लाख दीपों का वल्र्ड रेकॉर्ड | Patrika News

जानिए... कैसे बना उज्जैन में 21 लाख दीपों का वल्र्ड रेकॉर्ड

locationउज्जैनPublished: Feb 20, 2023 01:01:32 pm

शिव ज्योति अर्पणम् में दीयों का वल्र्ड रेकॉर्ड बनवाने वाली गुजरात की कंपनी ने साझा की तैयारी, ऑडिट, विटनेस और ड्रोन से काउंटिग की फिर तय हुए 21 में से 18.82 लाख दीप प्रज्जवलित,

Know... how the world record of 21 lakh lamps was made in Ujjain
दीपक का वल्र्ड रेकॉर्ड बनाने के तीन तरह की प्रक्रिया है। पहले सूखे दीपक की गिनती। इसके बाद दीपक जलने पर यहां तैनात कर्मचारियों की विटनेस रिपोर्ट और ड्रोन से वीडियोग्राफी से गिनती।

उज्जैन। महाशिवरात्रि पर आयोजित शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम में १८ लाख ८२ हजार २२९ दीयों का वल्र्ड रेकॉर्ड बनाकर शहर ने नया कीर्तिमान रचा है। शिप्रा तट पर लगे २१ लाख दीपों में से १८.८२ लाख दीपों के जलने का विश्लेषण गुजरात (अहमदाबाद) की केमिस्ट कनेक्ट कंपनी ने किया। कंपनी इसके लिए चार तरह की योजना पर काम किया जिसमें दीपक लगाना, दीपों को ऑडिट फिर जले हुए दीपों की गवाही और वीडियोग्राफी से मिले आंकड़े का स्पेशल सॉफ्टवेयर से मिलान करना। कंपनी के सटीक विश्लेषण के बाद ग्रिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड ने मान्यता दी और एक नया रेकॉर्ड बन गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.