scriptजानिए कार्तिक मेले पर कब चढ़ेगा मनोरंजन का रंग | Know when the color of entertainment will rise on Kartik fair | Patrika News

जानिए कार्तिक मेले पर कब चढ़ेगा मनोरंजन का रंग

locationउज्जैनPublished: Nov 29, 2021 09:45:16 pm

Submitted by:

sachin trivedi

3 दिसंबर से इन कार्यकमों को प्रारंभ करने का प्रयास, दुकानें भी सजने को तैयार, समितियों के नोडल अधिकारी व सचिव की बैठक

Know when the color of entertainment will rise on Kartik fair

3 दिसंबर से इन कार्यकमों को प्रारंभ करने का प्रयास, दुकानें भी सजने को तैयार, समितियों के नोडल अधिकारी व सचिव की बैठक

उज्जैन. कार्तिक मेले में ३ दिसंबर से मंचीय कार्यक्रम की तैयारी, दुकाने लगाने के भी निर्देश
उज्जैन. कार्तिक मेले का शुभारंभ हो चुका है लेकिन इस पर मेले की रंगत पूरी तरह नहीं चढ़ी है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन जल्द बाजार सजाने के साथ ही मंचीय कार्यक्रमों की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि ३ दिसंबर से कार्तिक मेले में मंचीय कार्यक्रमों का श्री गणेश हो जाए।
मेले की तैयारी व व्यवस्था को लेकर सोमवार को निगम अपर आयुक्म मनोज पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अस्थायी निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सजावट, भूमि आवंटन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभा कवि सम्मेलन, स्थानीय कवि सम्मेलन, स्थानिय मुशायरा, बॉडी बिल्डिंग, महिला कार्यक्रम, साहित्यिक कार्यक्रम, यातायात व पार्किंग व्यवस्था, जल व्यवस्था, कुश्ती प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण आदि समितियों के नोडल अधिकारी व सचिव शामिल थे। बैठक में मेला संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए अपर आयुक्त ने सभी व्यवस्था तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानों का संचालन जल्द शुरू कराया जाए आए प्रयास रहे कि ३ दिसंबर तक मंचीय आयोजन भी शुरू हो जाएं। मेले में परम्परागत सांस्कृतिक कार्यक्रम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, बॉडी बिल्डिंग, कुश्ती प्रतियोगीता आदि आयोजन को अंतिम रूप दिया जाए।
मोबाइल टीम ने स्पॉट पर ही लगाए टीके
कोरोना रोधक टीकाकरण में नगर निगम का अमला भी कार्य कर रहा है। सोमवार को शहर में 6 टीकाकरण केन्द्रो पर कोवेक्सीन और 51 टीकाकरण केन्द्रो पर कोविशिल्ड के टीके लगाए गए। इसके साथ ही 18 अतिरिक्त टीमे और 15 मोबाईल टीमें भी सक्रीय रहीं। नगर निगम अधिकारीयों-कर्मचारियों के साथ आईईसी टीम के सदस्यों द्वारा वार्ड क्रमांक 1, 3, 5, 18, 27, 33, 43, 52, 54 आदि विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर वैक्सिनेशन का सर्वे कार्य करते हुए वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट चेक किए। साथ ही शहर के विभिन्न ट्राफिक सिंग्नलों पर भी टीम द्वारा नागरिको से वैक्सिनेशन की जानकारी प्राप्त करते हुए जिन नागरिको द्वारा वेक्सीन का द्वितीय डोज नही लगवाया गया उन्हे मोबाईल टीम द्वारा टीके लगाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो