scriptजानिए, भोपाल में कब होगा जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण | Know, when will there be reservation for the post of jP president . | Patrika News

जानिए, भोपाल में कब होगा जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण

locationउज्जैनPublished: May 23, 2022 09:20:43 pm

उज्जैन जिले के नगरीय निकायों में 25 मई को अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटों का होगा आरक्षण, बृहस्पतिभवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी प्रक्रियाा

Know, when will there be reservation for the post of jP president .

उज्जैन जिले के नगरीय निकायों में 25 मई को अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटों का होगा आरक्षण, बृहस्पतिभवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी प्रक्रियाा

उज्जैन। जिले में नगरीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटों के लिए आरक्षण २५ मई को होगा। इस दिन तय होगा कि कौन-सा वार्ड पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित होगा। आरक्षण की यह प्रक्रिया बृहस्पतिभवन में दोपहर १२ बजे से शुरू होगी। इसमें तराना नगर परिषद में आरक्षण प्रक्रिया नहीं होगी। वही शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया की भी घोषणा कर दी है। यह आरक्षण भोपाल में होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश अनुसार मप्र नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछ?ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम-1994 के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों (नगर परिषद तराना को छोडक़र) में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्डों का आरक्षण 25 मई को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इसमें तराना नगर परिषद को छोडक़र नगर पालिक निगम उज्जैन, नगर पालिका नागदा, खाचरौद, बडऩगर एवं महिदपुर तथा नगर परिषद उन्हेल व माकड़ोन में अवधारित वार्डों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को पूर्ववत रखते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी।
तराना में इसलिए नहीं आरक्षण
जिले में जहां अन्य निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण हो रहा है, वहीं तराना नगर परिषद को आरक्षण प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है। इसके पीछे वजह है कि यहां पर ओबीसी का आरक्षण तय प्रतिशत के मुताबिक पहले से ही है। तराना एसडीएम एकता जायसवाल ने बताया कि यहां कुल १५ वार्ड है। इसमें तीन वार्ड एससी तथा चार वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित है। चूंकि एसटी की आबादी नहीं होने से यह सीट शुन्य है। ऐसे में एससी और ओबीसी का कुल आरक्षण ५० प्रतिशत के करीब है। लिहाजा यहा ओबीसी आरक्षण की आवश्यकता नहीं है। शेष ५० प्रतिशत यानी आठ सीट सामान्य वर्ग के लिए है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण ३१ को
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की प्रक्रिया २५ मई को होना है। वहीं शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण तारीख तय कर दी है। यह आरक्षण ३१ मई को भोपाल में जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान वाल्मी के ऑडिटोरियम में दोपहर १२ बजे होगा। बता दें कि उज्जैन जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण भी होना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो