प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम ने थाना क्षेत्रों में शुरू किया सर्चिंग अभियान, घर-घर जाकर दी दस्तक, होटल व्यवसायी व दुकानादारों को सूचना नहीं देने पर दिया आखिरी अल्टीमेटम
उज्जैन
Published: April 21, 2022 09:58:19 pm
उज्जैन। शहर में बगैर सूचना दिए मकान व दुकान किराए पर देने वाले मकान मालिकों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सर्चिंग अभियान शुरू किया है। इसमें हर थाना क्षेत्रों में अधिकारी घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं। मकानमालिकों पर फिलहाल कार्रवाई नहीं कर समझाइश दी जा रही है कि तुरंत जानकारी थाने पर दें, नहीं तो प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इधर, होटल व दुकान मालिकों को आखिरी चेतावनी दी है कि सूचना नहीं देने पर सीधे प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
कलेक्टर आशीषसिंह ने चार दिन पहले किराएदारों की सूचना देने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे। इसी के बाद किराएदारों की जांच के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर टीम गठित की गई है। इसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, टीआई और सब इंसपेक्टर को शामिल किया गया है। शुक्रवार को जांच टीम ने विभिन्न कॉलोनियों में मकान व किराए से दी गई दुकानों को लेकर जांच शुरू की। पहले दिन हर थाना क्षेत्र में २० से २५ घर व दुकानों पर दस्तक देकर किराएदारों के बारे में जानकारी एकत्र की गई। जांच के दौरान सामने आया कि कई मकान मालिकों को किराएदारों की थाने में सूचना देने की जानकारी नहीं थी। इस पर इन्हें कलेक्टर द्वार जारी प्रतिबंधात्मक आदेश की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें समझाइश दी गई कि वह तुरंत थाने में किराएदार की जानकारी दें। इसके लिए प्रो-फार्मा भी बताया गया। ऐसे ही किराए से दुकान संचालित करने वालों की सूचना देने के लिए भी मकान मालिकों को तकादा किया गया। इसके अलावा होटल, लॉज, छात्रावास संचालकों को चेतावनी दी गई कि वे तुरंत जानकारी दें। अन्यथा उन पर प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।
थानों में नहीं किराएदारों की सूचना
शहर में किराएदारों की सूचना थानों में देने के लिए पहले से ही नियम बनाए हुए हैं। बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा है। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस भी किराएदार, बाहरी मजदूरों तक की जांच नहीं कर रही है। थानों में स्पष्ट ही नहीं है कि उनके क्षेत्र में कितने मकानों में किराएदार है और कहां से आएं हैं।
अवैध फटाखा बेचने पर एफआइआर दर्ज
प्रशासन ने किराएदारों के साथ ही शहर में पटाखा विक्रय को लेकर भी शुक्रवार को जांच श्ुारू की । इस कार्य के लिए एसडीएम व तहसीलदार को लगाया गया था। जांच में चिमनगंजमंडी थाना क्षेत्र में संचालित अनिल फायर वक्र्स द्वारा अवैध रूप से पटाखा विक्रय करते पाया गया। इस पर एसडीएम गोविंद दुबे ने विस्फोटक अभियान के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इनका कहना
शहर में किराएदारों की जांच के लिए अभियान श्ुारू किया है। इसमें सामने आया कि कई मकान मालिकों को किराएदारों की सूचना नहीं थी, इसलिए पहले इन्हें समझाइश दी जा रही है। पटाखा दुकानों की जांच की गई है, एक फायर वक्र्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई भी आगे जारी रहेगी।
- संतोष टेगौर, एडीएम
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें