scriptउज्जैन के वीआइपी रोड को स्मार्ट सिटी बनाएगी और स्मार्ट | kothi road develping by smart city | Patrika News

उज्जैन के वीआइपी रोड को स्मार्ट सिटी बनाएगी और स्मार्ट

locationउज्जैनPublished: Nov 24, 2021 05:55:40 pm

Submitted by:

anil mukati

बोर्ड बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय, करोड़ों के कार्यों मंजूरी मिली, कई नए प्रस्तावों पर भी चर्चा

उज्जैन के वीआइपी रोड को स्मार्ट सिटी बनाएगी और स्मार्ट

कोठी रोड पर वाकर्स को मिलेगी सुविधाएं, स्मार्ट सिटी बनाएगी योजना

उज्जैन. मॉर्निंग व इवनिंग वॉक के लिए प्रमुख कोठी रोड पर आने वाले दिनों में वॉकर्स को और भी कई नई व स्मार्ट सुविधाएं मिल सकती हैं। शहर के इस वीआइपी मार्ग व उदयन मार्ग को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में इंजीनियर कुछ दिन में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत कर सकते हैं।
स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 22वीं बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय पर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्मार्ट सिटी सीइओ और निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कोठी रोड व उदयन मार्ग को वॉकर्स के लिए और सुविधाजनक बनाने पर चर्चा हुई। बताया गया कि उक्त मार्ग पर सुबह व शाम के समय बड़ी संख्या में लोग पैदल घूमने व साइकिलिंग के लिए आते हैं। एेसे में इस क्षेत्र को किस तरह और वॉकर्स जोन के रूप में विकसित किया जा सकता है, इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए। अधिकारियों ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्मार्ट सिटी अंतर्गज होने वो अन्य नए कार्यों को भी मंजुरी दी गई वहीं कुछ नए प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
१५.८९ करोड़ से हेरिटेज धर्मशाला का रूप लेगी महाराजवाड़ा
स्मार्ट सिटी मृदा प्रोजेक्ट फेज-२ अंतर्गत महाकाल मंदिर के नजदीक महाराजवाड़ा स्कूल भवन को हेरिटेज धर्मशाला के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में १८ करोड़ ८९ लाख रुपए व दूसर चरण में ७ करोड़ १४ लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बोर्ड बैठक में उक्त कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है।
बैठक में इन्हें भी मंजूरी
– १७.८३ करोड़ रुपए की लागत से रुद्रसागर का जीर्णोद्धार।
– रामघाट क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों, घाटों व अन्य विभिन्न कार्यों का जीर्णोद्धार, बाउंड्रीवॉल, पेंटिंग कार्य के लिए 15 करोड़ 67 लाख रुपए।
– महाराज वाड़ा क्रमांक 2 के अंतर्गत बेसमेंट पार्किंग, हॉकर्स जोन बनाने अनुमानित 24 करोड़ 82 लाख रुपए की स्वीकृति।
– तारामंडल पर थ्रीडी रेजुलेशन सिस्टम का अपग्रेडेशन कार्य 8 करोड की स्वीकृति।
– विक्रम यूर्निवसिटी के म्यूजयम को जीर्णोद्धार व नए भवन निर्माण 8 करोड़ 48 लाख रुपए से।
इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा
– मन्नत गार्डन की शासकीय भूमि पर मेघदूत वन विकसित किए जाने जिसमें पार्किंग एरिया के लिए ले-आउट बनाया जाए।
– महाकाल मंदिर मे ऑडियो गाइड की सुविधा के लिए प्रस्ताव।
– सम्पूर्ण महाकाल क्षेत्र मे हाई रेजुलेशन कैमरे लगाने, जिसमें हेड काउन्टिंग व मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो