scriptश्रम की मेहनत से चमक उठी इस बावड़ी की किस्मत | Labor's hard work sparked the fate of this child | Patrika News

श्रम की मेहनत से चमक उठी इस बावड़ी की किस्मत

locationउज्जैनPublished: Jun 17, 2019 01:17:45 am

Submitted by:

Ashish Sikarwar

पत्रिका परिवार द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान रविवार को बिछड़ौद में तराना रोड स्थित अति प्राचीन वली गुलाब शाह पीर बाबा की बावड़ी पर शाम 6 बजे सफाई अभियान चलाया गया।

patrika

पत्रिका परिवार द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान रविवार को बिछड़ौद में तराना रोड स्थित अति प्राचीन वली गुलाब शाह पीर बाबा की बावड़ी पर शाम 6 बजे सफाई अभियान चलाया गया।

बिछड़ौद. पत्रिका परिवार द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान के अंतर्गत रविवार को बिछड़ौद में तराना रोड स्थित अति प्राचीन वली गुलाब शाह पीर बाबा की बावड़ी पर शाम 6 बजे सफाई अभियान चलाया गया। ग्रामीणों के अनुसार बावड़ी 500 वर्ष पुरानी है और किसी जैन परिवार ने स्थापित की थी। ग्रामीणों की मान्यता है कि जो भी यहां सच्ची श्रद्धा से मन्नत मांगाता है वह जरूर पूरी होती है। अभियान के दौरान मुख्य रूप से इब्राहिम खान मंसूरी, रईस खान अंकल, रईस मंसूरी, सुनील प्रजापति, रेहान बैग, नवीन रंगवाल, रोहित गेहलोत, शाकिर मंसूरी, इरफान शाह, अली हुसैन शाह सहित अन्य मौजूद थे। जानकारी पत्रिका प्रतिनिधि दीपांशु जैन ने दी।
स्थानीय निवासी रईस खान ने बताया कि पत्रिका परिवार का यह अभियान हमें बहुत ही अच्छा लगा। आगे भी ऐसे अभियान में अपना योगदान प्रदान करेंगे। इससे पुराने स्थानों की चैतन्यता जागती है।
युवा कांग्रेस नेता रेहान बैग ने बताया कि पत्रिका परिवार के इस अभियान से जुड़कर मुझे बहुत अच्छा लगा। ऐसे अभियानों में हम पत्रिका के लिए तैयार रहेंगे और भागीदारी निभाएंगे।
कांगेस आइटी सेल के जिला उपाध्यक्षए सुनील प्रजापति ने बताया कि पत्रिका का यह अभियान बहुत ही सराहनीय है। हम ऐसे अभियान में पूरा योगदान देंगे व लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
नवीन रंगवाल ने बताया कि पत्रिका का अभियान बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है। ऐसे अभियान में मैं पत्रिका के साथ हमेशा तैयार रहूंगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत 42 छात्रों को दिए नियुक्ति पत्र
बडऩगर. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत रोजगार मेले का आयोजन संस्था आराधन समाज कल्याण समिति के सेंटर उन्नति स्केल एकेडमी खातिजा कॉम्प्लेक्स, जय स्तंभ चौक पर किया गया। 60 एग्रीकल्चर के प्रशिक्षित छात्रों द्वारा भाग लिया। वसुंधरा एग्रोटेक के डायरेक्टर अखिलेश जायसवाल द्वारा 42 छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कंपनी जोनल मैनेजर नीरजकुमार मारू, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नरेश मौजूद थे। सेंटर के डायरेक्टर प्रदीप राठौर द्वारा बताया गया कि सारे नियुक्ति पत्र लेकर बहुत खुश थे। संस्था अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, सचिव पीयूष शर्मा मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो