scriptvideo : महाकवि कालिदास की रचनाओं को खूबसूरत नृत्य से किया साकार… | Launch of School State Kalidas Festival | Patrika News

video : महाकवि कालिदास की रचनाओं को खूबसूरत नृत्य से किया साकार…

locationउज्जैनPublished: Dec 28, 2017 07:47:20 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

शालेय राज्य स्तरीय कालिदास समारोह का भव्य शुभारंभ, पहले दिन हुई कनिष्ट वर्ग की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति

patrika

School Education Department,Inaugural ceremony,

उज्जैन. स्कूली शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित शालेय राज्यस्तरीय कालिदास समारोह का शुभारंभ गुरूवार शाम महाकल मंडप में हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के बाद पांच संभागों के कनिष्ट वर्ग के प्रतिभागियों ने कालिदास की रचनाओं पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।

विभिन्न संभागों से 200 प्रतिभागी
इसमें भोपाल, रीवा, शहडोल एवं उज्जैन संभाग के प्रतिभागियों ने ”अभिज्ञानशाकुन्तलÓÓ व जबलपुर संभाग के प्रतिभागियों ने ”कुमारसंभवÓÓ पर अपनी प्रस्तुतियाँ दी। समारोह में प्रदेश के विभिन्न संभागों से लगभग 200 प्रतिभागी एवं उनके मागदर्शी शिक्षक समारोह में सहभागिता कर रहे हैं।

तीन दिवसीय आयोजन
महाकवि कालिदास की रचनाओं के प्रति विद्यार्थियों एवं जनसामान्य की रूचि विकसित करने एवं महाकवि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित कराने के उद्देश्य से तीन दिवसीय शालेय राज्य स्तरीय अष्ठादश: (अठारहवां) कालिदास समारोह महाकाल सभा मण्डप में किया जा रहा है। गुरूवार को समारोह का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि पारस जैन ऊर्जा मंत्री, अध्यक्षता दिवाकर नातू अध्यक्ष सिंहस्थ प्राधिकारण व विशिष्ट अतिथि प्रो. विरूपाक्ष वि. जड्डिपाल सचिव राष्ट्रीय सांदीपनी वेदविद्या प्रतिष्ठान, प्रो. बालकृष्ण शर्मा निदेशक सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान, विक्रम विवि, ओम जैन अध्यक्ष फार्मेसी काउंसिल मध्यप्रदेश उपस्थित रहे।

बटुकों ने किया स्वस्तिवाचन
अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं महाकवि कालिदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर समारोह को विधिवत शुभारंभ किया। बटुकों द्वारा स्वतिवाचन किया गया। इसके बाद संस्कृत में सरस्वती वंदना व मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षक छगनलाल शिवालिया के निर्देशन में दी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिव वंदना नृत्य नाटिका की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। साथ ही एन.सी.सी. के विद्यार्थियों ने श्री ब्रजेश शर्मा के नेतृत्व में एन.सी.सी. कैडेट्स ने घोष बैण्ड के साथ मार्च पास्ट कर अतिथियों का अभिवादन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारसचंद्र जैन ने कहा कि संस्कृत सरल भाषा है, सबकी भाषा है इसलिए सबको पढऩा चाहिए। शासन संस्कृत शिक्षण के प्रचार प्रसार के लिए कृतसंकल्पित है।

 

कथक नृत्यांगना वंदना स्मृति समारोह
उज्जैन. वंदना कला एवं संस्कृत संस्थान द्वारा द्वितीय कथक नृत्यांगना वंदना स्मृति समारोह का आयोजन शुक्रवार शाम ७ बजे विक्रम कीर्ति मंदिर में किया जाएगा। कार्यक्रम में कथक गुरू राजकुमुद ठोलिया को वंदना स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष संजय त्रिवेदी ने बताया कि ब्रज संगीत विद्यापीठ मथुरा से संगीत आचार्य की उपाधि प्राप्त इंदौर के नाद योग की निर्देशक ख्यात नृत्यांगना डॉ.रागिनी मक्खन अपनी प्रस्तुति देगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतीक सोनवलकर संयुक्त आयुक्त, अध्यक्षता जगदीश अग्रवाल अध्यक्ष उज्जैन विकास प्राधिकरण, विशेष अतिथि सोनू गेहलोत निगम सभापति, नेता पक्ष निगम राजश्री जोशी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो