महाकाल मंदिर में गरीब अमीर में भेदभाव, दर्शन शुल्क और वीआइपी कल्चर का विरोध
उज्जैनPublished: May 12, 2023 03:10:36 pm
भ्रष्टाचार का कारण बताते हुए डॉ. अवधेशपुरी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, दर्शन शुल्क और वीआइपी कल्चर को बताया भ्रष्टाचार की वजह


डॉ. अवधेशपुरी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में गरीब और अमीर में भेदभाव किया जा रहा है। यहां दर्शन शुल्क और वीआइपी कल्चर का विरोध करते हुए इसे भ्रष्टाचार की वजह भी बताया जा रहा है। इस संबंध में स्वस्तिक पीठ के पीठाधीश्वर डॉ. अवधेशपुरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।