script

लाइव प्रसारण में सीएम ने क्यों कहा कि वे दीवालिया हो जाएंगे….

locationउज्जैनPublished: Jun 14, 2018 07:07:22 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

हितलाभ वितरण में सीएम के उद्बोधन का लाइव प्रसारण, सीएम बोले- 200 रु. की स्कीम में हीटर, एसी मत चलाना वरना मामा दिवालिया हो जाएगा

patrika

CM Shivraj Singh Chauhan,

उज्जैन. शहरी असंगठित श्रमिकों को विभिन्न हितलाभ देने आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से सीएम शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण हुआ। नृसिंह घाट मार्ग स्थित झालरिया मठ में हुए कार्यक्रम में शाम 5.15 बजे सीएम के संबोधन का स्क्रीन पर लाइन प्रसारण हुआ। जिसमें वे बोले 200 रुपए प्रतिमाह पर मिलने वाले बिजली कनेक्शन पर इसमें केवल ट्यूबलाइट, पंखा ही चलाना। हीटर, एसी, फ्रिज मत चलाना वरना मामा दिवालिया हो जाएगा। करीब 40 मिनट के भाषण में सीएम ने कहा कि सभी कलेक्टर सुन लें हर गरीब को जमीन का पट्टा मिलें। शहरों में दिक्कत है तो आसामां में जगह देंगे। बहूमंजिला इमारत बनाकर। कार्यक्रम में कुल 1822 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।

नगर निगम के इस कार्यक्रम में महापौर मीना जोनवाल ने कहा कि सरकार आपके लिए सब कुछ कर रही है। आगे चुनाव आने वाले हैं इसमें कुछ लोग आपके बहकाने आएंगे, उनके बहकावे में ना आकर फिर से शिवराजसिंह की सरकार बनानी है। मंत्री पारस जैन, विधायक मोहन यादव, सभापति सोनू गेहलोत आदि ने भी संबोधित किया। यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, किशोर खंडेलवाल, इकबालसिंह गांधी, सुरेश गिरी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, ओम जैन, हेमंत व्यास सहित कलेक्टर मनीषसिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल आदि मंचासीन रहे। संचालन पीआरओ रइस नि•ाामी ने किया व आभार एमआइसी मेंबर योगेश्वरी राठौर ने माना।

इन योजनाओं का ब्यौरा दिया
अंत्येष्टि सहायता के 9, अनुग्रह सहायता के 9, प्रसूति सहायता के 158, ई-रिक्शा के 4, स्वरोजगार ऋण40, स्वरोजगार समूह योजना 170, भूमि पट्टा 89, पीएम आवास के 1008, राष्ट्रीय परिवार सहायता 10, उज्जवला योजना 89, लाड़ली लक्ष्मी योजना के 127 प्रकरणों का लाभ दिया गया। लोगों को लाने ले जाने व स्वल्पाहार पैकेट वितरण मंे पूरा अमला जुटा रहा। योजनाओं से जुड़े स्टॉल से प्रमाण-पत्र वितरित किए। चुनिंदा लोगों को मंच पर ये बांटे। गैस चूल्हा पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।

इधर, अकादमी में बांटे हितलाभ
संबल योजना के तहत उज्जैन जनपद का कार्यक्रम कालिदास अकादमी में हुआ। कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ बांटे गए। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों के लाड़ली लक्ष्मी, दुर्घटना बीमा राशि, गैस कीट सहित अन्य लाभ दिए गए। वहीं जिले की अन्य जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो