scriptLive In Partner Dead Found in Home With Two Children Bodies | पूरा परिवार खत्म, घर में मिले लिव इन पाटर्नर और दो मासूम बच्चों के शव | Patrika News

पूरा परिवार खत्म, घर में मिले लिव इन पाटर्नर और दो मासूम बच्चों के शव

locationउज्जैनPublished: Sep 21, 2023 03:48:57 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

तीन लोगों के मुंह से निकल रहा था झाग, किराए पर रहते था परिवार, 5 साल से लिव इन में रह रही थी दो बच्चों की मां।

ujjain.jpg

उज्जैन. उज्जैन में गुरुवार को एक घर से चार शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना शहर के जानकी नगर की है जहां एक मकान से दो मासूम बच्चों उनकी मां व उसके लिव इन पार्टनर के शव मिले हैं। मां व बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था जबकि लिव इन पार्टनर की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि ये परिवार कुछ महीनों पहले ही जानकी नगर में किराए के मकान में रहने के लिए आया था। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.